/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/north-koria-attack-2025-06-19-22-08-35.jpg)
सियोल, वाईबीएन। इसरायल और ईरान के बीच जारी भीषण संघर्ष के दौरान उत्तर कोरिया ने गुरुवार को साउथ कोरिया पर10 रॉकेट दागकर क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है। नॉर्थ कोरिया ने गुरुवार सुबह राजधानी प्योंगयांग के पास सुनान के करीब 10 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। साउथ कोरिया का दावा है कि नॉर्थ कोरिया ने की सेना के कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों करके अटैक किया है।
प्रतिबंध के बावजूद बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल
फिलहाल उत्तर कोरिया ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार, उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि फिर भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर कोरिया की इस कारवाई से दक्षिण एशिया में भारी तनाव की स्थिति है।
साउथ कोरिया की सेना ने इसकी पुष्टि की है।सेना के मुताबिक यह मिसाइलें सुबह करीब 10 बजे प्योगयांग के निकट सुनान क्षेत्र में पीले सागर की ओर दागी गईं. यह नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण प्रोग्राम का हिस्सा माना जा रहा है।सेना अभी तक ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मिसाइल कौन सी हैं और इसकी मारक क्षमता क्या है।
ईरान-इसरायल के बीच आक्रामक मोड़ पर पहुंची जंग
इस बीच इसरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई जगहों पर अटैक किया था। इसके जवाब में ईरान ने भी इसरायल में कई जगहों पर हमला किया। उसने गुरुवार को एक बड़े अस्पताल को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कम से कम 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ईरान के अटैक के बाद इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई को चेतावनी देते हुए कहा कि सबका हिसाब किया जाएगा। ईरान और इसरायल का युद्ध और ज्यादा बढ़ने वाला है।
इसरायल-ईरान युद्ध पर ट्रंप ने क्या दी थी प्रतिक्रिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के आसमान पर अमेरिकी नियंत्रण का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि ईरान के सर्वोच्च नेता के लोकेशन के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है।" यह भी दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने ईरान पर अटैक के प्लान को मंजूरी दे दी है, लेकिन फाइनल ऑर्डर को रोक रखा है।