/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/american-president-donald-trump-2025-07-01-12-23-55.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प immigration के मसले पर खास ध्यान लगा रहे हैं। उनकी कोशिश मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की है, जिसके तहत वो दूसरे देशों की प्रतिभाओं पर कुछ बंदिशें लगाना चाहते हैं। लेकिन इससे यह तथ्य नहीं बदलता कि अमेरिका में विदेशी मूल के 125 लोग ऐसे हैं जो अरबपति हैं।
अमेरिका में विदेशी मूल के कुल 125 कारोबारी, इनमें से 12 भारत के
फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार इनमें से 12 भारत में पैदा हुए हैं। जो किसी एक देश से सबसे ज्यादा हैं। ये 125 अरबपतियों 43 अलग-अलग देशों से आए हैं, लेकिन उनकी किस्मत अमेरिकी धरती पर ही चमकी है। फोर्ब्स की 2022 की लिस्ट में ऐसे कुबेरों की तादाद 92 थी। अमेरिका के दस सबसे अमीर अरबपतियों में से तीन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन और एनवीडिया के सह-संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग देश से बाहर पैदा हुए थे।
भारतीय मूल के अरबपतियों में जय चौधरी सबसे ऊपर
अमेरिका में रहने वाले भारत में जन्मे अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ऊपर जय चौधरी का नाम है। उनकी संपत्ति $17.9 बिलियन है। $9.2 बिलियन की संपत्ति के साथ विनोद खोसला दूसरे नंबर पर हैं जबकि राकेश गंगवाल $6.6 बिलियन की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। चौथे पर रोमेश टी. वाधवानी, पांचवें पर राजीव जैन, छठे पर कवितर्क राम श्रीराम, सातवें पर राज सरदाना हैं। 8वें स्थान पर डेविड पॉल का नाम है जबकि 9वें नंबर पर निकेश अरोड़ा हैं। सुंदर पिचाई का नंबर 10वां है। सत्य नडेला 11वें नंबर पर हैं तो आखिरी पायदान पर नीरजा सेठी का नाम दर्ज है।
125 कारोबारियों के पास अमेरिका की कुल संपत्ति का 18 फीसदी हिस्सा
पिछले तीन वर्षों में भारत ने इस सूची में पांच नए अरबपतियों को जोड़ा है। इस मामले में अब वो अब इजराइल और ताइवान से आगे निकल गया है। दोनों देशों के 11-11 अरबपति अमेरिकी धरती पर हैं। इसके बाद लिस्ट में कनाडा और चीन के क्रमशः 9 और 8 अरबपति हैं। जर्मनी और ईरान के 6-6, फ्रांस के 5 और यूक्रेन तथा हंगरी के 4-4 अरबपति इस लिस्ट में हैं। अमेरिका में रहने वाले इन 125 धन कुबेरों की कुल संपत्ति 1.3 ट्रिलियन डॉलर है। यह अमेरिका के 7.2 ट्रिलियन डॉलर के अरबपतियों की संपत्ति का 18 फीसदी है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार- सारे के सारे हैं सेल्फ मेड
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, 93 फीसदी प्रवासी अरबपति सेल्फ मेड हैं। उनमें से लगभग दो-तिहाई ने तकनीक और वित्त के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। इस सूची में भारत में जन्मे नए लोग अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला और साइबर सुरक्षा कंपनी पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के संचालक निकेश अरोड़ा हैं।
Forbes report, America's 125 billionaires, Jai Chaudhary, Donald Trump