/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/oil-imports-2025-06-23-07-41-17.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी देखी गई, वहीं कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि युद्धविराम अगले 12 घंटे में लागू होगा और इसके साथ ही यह युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त माना जाएगा।
Advertisment
कच्चे तेल के दाम में चार प्रतिशत गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी क्रूड ऑयल की कीमतें चार प्रतिशत तक गिरकर 65.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। इससे पहले सोमवार को भी तेल की कीमतों में नौ प्रतिशत तक की गिरावट आई थी, जब ईरान ने अमेरिका पर सांकेतिक हमला किया था। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ, और ईरान ने संकेत दिए हैं कि वह अब और हमले नहीं करेगा। हॉर्मुज जलडमरूमध्य में तनाव कम होने की खबर से तेल बाजारों को राहत मिली। जापान के निक्केई इंडेक्स में उछाल के साथ 38,905 का स्तर छुआ, जो पिछले बंद 38,354 से काफी ऊपर है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/crude-oil-imports-2025-06-23-07-41-44.jpg)
Advertisment
बॉन्ड और डॉलर में गिरावट
शांति की उम्मीदों से अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी बॉन्ड के भाव में गिरावट आई। ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर निवेशक सतर्क नजर आए, क्योंकि फेडरल रिजर्व की अगली बैठक जुलाई के अंत में होने वाली है, जहां ब्याज दर कटौती की संभावना फिलहाल सिर्फ 22% मानी जा रही है।
डॉलर कमजोर, येन और यूरो मजबूत
Advertisment
अमेरिकी डॉलर जापानी येन के मुकाबले 0.1% गिरकर 145.92 येन पर आ गया।यूरो में 0.1% की बढ़त के साथ यह 1.1589 डॉलर पर पहुंच गया।तेल की कीमतों में गिरावट से जापान और यूरोपीय देशों को फायदा हुआ, जो तेल आयात पर अधिक निर्भर हैं। सोने की कीमतें भी 0.4% गिरकर 3,353 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों की तरफ झुकाव कम किया।
क्या यह स्थायी शांति की शुरुआत है?
Advertisment
फ्लोरिडा स्थित निवेश सलाहकार जैक एब्लिन के अनुसार, "इस युद्धविराम से भू-राजनीतिक अनिश्चितता में थोड़ी कमी आई है। यह बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत हो सकता है, बशर्ते यह सहमति वास्तविक और टिकाऊ हो।"हालांकि अभी तक इजरायल और ईरान दोनों की ओर से मिसाइल हमले पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं, जिससे कुछ निवेशक अभी भी जोखिम लेने से बच रहे हैं।
Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran israel conflict update | us iran conflict
Iran Israel conflict 2025
Iran Israel Conflict Explained
us iran conflict
iran israel conflict update
Advertisment