Advertisment

Istanbul talks बेनतीजा, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान से TTP पर ठोस कार्रवाई की मांग की

इस्तांबुल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान वार्ता में गतिरोध, तालिबान ने TTP पर कार्रवाई से किया इनकार। तुर्की और क़तर मध्यस्थ बने, पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार घुसपैठ का दावा किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Istanbul talks

Photograph: (X.com)

इस्तांबुल (तुर्की), वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रही इस्तांबुल वार्ता रविवार को भी बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हुई। अफगान तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ "सत्यापन योग्य कार्रवाई" के लिए प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया। तालिबान के इस रुख पर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।

पाक ने कहा- आतंकवाद रोकने को ठोस कदम उठाए तालिबान

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि करीब नौ घंटे चली वार्ता के बाद इस्लामाबाद ने अपनी “अंतिम स्थिति” स्पष्ट करते हुए कहा कि तालिबान शासन को सीमा पार आतंकवाद खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। अधिकारियों ने दावा किया कि तालिबान के जवाब “जमीनी हकीकतों से परे और अव्यावहारिक” थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने TTP, BLA और अन्य आतंकवादी समूहों की गतिविधियों से जुड़े फोटो और दस्तावेजी सबूत अफगान प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखे। इस बीच तालिबान ने पाकिस्तान को सीधे TTP से वार्ता करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे इस्लामाबाद ने सिरे से खारिज कर दिया।

इसलिए उठे वार्ता की गंभीरता पर सवाल

सूत्रों के अनुसार, वार्ता के दौरान कतर और तुर्की के वरिष्ठ मध्यस्थ मौजूद रहे, लेकिन तालिबान की ओर से लिखित आश्वासन देने से इनकार के बाद बातचीत में गतिरोध पैदा हो गया। पाकिस्तानी सेना ने भी इसी दौरान Kurram और North Waziristan में दो घुसपैठ की घटनाओं की पुष्टि की, जिससे वार्ता की गंभीरता पर सवाल उठे हैं। Afganistan Pakistan Conflict | Istanbul talks

Istanbul talks Afganistan Pakistan Conflict
Advertisment
Advertisment