/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/balochistan-bomb-blast-2025-07-20-10-30-30.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Pakistan News: बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से बड़ी खबर है। क्वेटा में रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना की खुफिया विंग के एक मेजर की मौत उस समय हो गई जब उनकी कार में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बम लगाकर धमाका कर दिया। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है। पाकिस्तान बलूचिस्तान में बुरी तरह घिर गया है।
जबल-ए- नूर के पास हुआ ब्लास्ट
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को जबल-ए-नूर के पास वेस्टर्न बायपास इलाके में जोरदार बम धमाका हुआ। इस हमले में ISPR के मेजर मोहम्मद अनवर काकर की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि मेजर काकर की कार को विशेष रूप से निशाना बनाया गया था। मृतक मेजर हाजी मोहम्मद अकबर काकर के पुत्र थे। पुलिस ने पुष्टि की है कि धमाका एक वाहन के पास हुआ था। धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Balochistan | Balochistan attack | Balochistan conflict | balochistan news not present in content
सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
घटना को गंभीर आतंकी खतरे के रूप में देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बम डिस्पोज़ल टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। धमाके की प्रकृति को देखते हुए आतंकी एंगल से जांच की जा रही है।
पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान
इससे पहले, शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 9 आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन में एक मेजर रैंक अधिकारी और दो पुलिस अफसर घायल हुए। पुलिस उप महानिरीक्षक अब्बास मजीद मारवात ने बताया कि अभियान जारी है और आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। संघीय गृह मंत्री सैयद मोहसिन नकवी ने घायल अफसरों से बात कर उनके साहस की सराहना की।
Balochistan | Balochistan attack | Balochistan conflict | balochistan news not present in content
Advertisment