Advertisment

Israel से खुलेआम रिश्वत लेते हैं अमेरिकी नेता, मैं तो बंद कमरे में लेता : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का ये कैसा बयान?

पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका खुलेआम इज़राइल से रिश्वत लेता है, जबकि पाकिस्तान को भ्रष्टाचार के लिए बदनाम किया जा रहा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Khawaja Asif
इस्लामाबादवाईबीएन न्यूज। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अमेरिका को लेकर जहर उगला है। एक इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा आसिफ ने ऐसा अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा- अमेरिका खुलेआम इजराइल से रिश्वत लेता है। बड़ा बात यह है कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार चरम पर है, इस बीच रक्षा मंत्री का ऐसा बयान पाकिस्तान की स्थिति बयां करने के काफी है। 

बोले- मैं ऐसा करता तो बंद कमरे में करता

एएफपी के मुताबिक जियो टीवी पर पत्रकार शाहजेब खंजनादा से बातचीत में आसिफ ने कहा- हमें रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जाता है, जबकि अमेरिकी नेता इजरायल से खुलेआम रिश्वत लेते हैं, अगर मुझे रिश्वत लेनी होगी तो मैं इसे कहीं बंद कमरे में करूंगा। 

बोले- अमेरिकियों ने खुद कबूला

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका की सैन्य नौकरशाही, प्रतिनिधि सभा और उनकी सत्तारूढ़ एलीट ने खुद स्वीकार किया है कि वे इजरायल और इजरायली लॉबी को वित्तपोषित करते हैं। आसिफ ने कहा- हमें बदनाम किया जा रहा है, लेकिन वे खुलेआम ऐसा करते हैं।

अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले ख्वाजा

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह सब बातें उस समय कहीं जब उनसे विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सवाल किया। कहा जाए तो एक तरह से उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देकर भ्रष्टाचार को जस्टिफाई करने का प्रयास किया। उन्होंने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ को विदेशी ताकतों से फंडिंग होने के आरोप भी लगाए। ख्वाजा आसिफ के इस बेहुदे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Pakistan Defence Minister Khawaja Asif statement | Israel | america
america Israel Pakistan Defence Minister Khawaja Asif statement
Advertisment
Advertisment