Advertisment

Pakistan : Imran Khan का बड़ा आरोप, कहा- परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे जनरल Asim Munir

Imran Khan के बेटों Suleiman और Qasim ने अपने पिता की ओर से अपील दाखिल की, Bushra Bibi की ओर से उनकी बहन ने अपील की। PTI नेताओं का कहना है कि यह PAK History में पहली बार है जब किसी राजनीतिक कैदी की पत्नी को केवल मानसिक दबाव के लिए जेल में रखा गया है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Pakistan : Imran Khan का बड़ा आरोप, कहा- परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे जनरल Asim Munir | यंग भारत न्यूज

Pakistan : Imran Khan का बड़ा आरोप, कहा- परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे जनरल Asim Munir | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके परिवार की महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की कानूनी टीम ने संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक ऑन टॉर्चर, डॉ. ऐलिस जे. एडवर्ड्स से अपील की है कि इस दंपति के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार को रोका जाए। पीटीआई नेताओं और समर्थकों का कहना है कि इमरान खान और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उनके हौसले को कमजोर करना है। 

 पीटीआई नेता सैयद जुल्फीकार ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की ओर से संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक, डॉ. एलिस जे. एडवर्ड्स के समक्ष दो औपचारिक अपील दायर की गईं। इमरान खान के बेटों, सुलेमान और कासिम खान ने अपने पिता के लिए अपील दायर की है, जबकि मरियम वट्टू ने अपनी बहन बुशरा बीबी के लिए अपील भेजी की है।"

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने क्या कहा

उन्होंने लिखा, "हम इमरान खान और बुशरा बीबी की मनमानी गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाना कभी बंद नहीं करेंगे। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक राजनैतिक कैदी की पत्नी को सिर्फ उसका हौसला तोड़ने के लिए कैद किया गया है। पूरा देश इमरान खान के साथ मजबूती से खड़ा है, और हम कभी हार नहीं मानेंगे।"

मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए इमरान की बीबी को जेल में रखा है

Advertisment

प्रेस रिलीज के अनुसार, पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला पर राजनीति से प्रेरित आरोप लगाए गए हैं और उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

2024 में उनकी नजरबंदी के बाद से, उन्हें यातना और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा है, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड से दूषित खाना परोसना, अस्वास्थ्यकर और गंदी कोठरी में बंद करना, चिकित्सा देखभाल से वंचित करना और लंबे समय तक एकांतवास में रहना शामिल है।

यह कैद उन्हें और उनके पति को मानसिक रूप से तोड़ने और इमरान खान की पत्नी को निशाना बनाकर उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने की कोशिश का हिस्सा है।

इमरान खान के वकील ने कही बड़ी बात

Advertisment

इमरान खान परिवार के वकील जेरेड जेनसर ने कहा कि यातना और दुर्व्यवहार की तो बात ही छोड़ें, न तो इमरान खान और न ही बुशरा खान को जेल में होना चाहिए। अवैध नजरबंदी और दुर्व्यवहार का यह मामला अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत असहनीय है। संयुक्त राष्ट्र और दुनिया भर की सरकारों को उनके अधिकारों की रक्षा और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर अत्याचार करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुनीर पर अपने परिवार की महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सभी अत्याचार आसिम मुनीर के आदेश पर हो रहे हैं। हमारा देश फिलहाल 'आसिम कानून' के तहत चल रहा है। मुनीर ने सारी नैतिकता को दफना दिया है।"

Advertisment

Imran Khan Appeal | Bushra Bibi Jailed | PTI Leaders | Pakistan Political Prisoner

Pakistan Political Prisoner PTI Leaders Bushra Bibi Jailed Imran Khan Appeal
Advertisment
Advertisment