Advertisment

Pakistan : 'टुकड़ों में बिखर गया' मसूद अजहर का परिवार! जैश कमांडर का Video Viral

जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ने एक वायरल वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि कैसे 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना ने मसूद अज़हर के परिवार को खत्म कर दिया। यह वीडियो पाकिस्तान में हड़कंप मचा रहा है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Pakistan : मसूद इलियास कश्मीरी का Video Viral! बोला 'टुकड़ों में बिखर गया' मसूद अजहर का परिवार | यंग भारत न्यूज

Pakistan : मसूद इलियास कश्मीरी का Video Viral! बोला 'टुकड़ों में बिखर गया' मसूद अजहर का परिवार | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक वायरल वीडियो में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा दावा किया है। उसने बताया है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया और इस हमले में आतंकी सरगना मसूद अज़हर का परिवार 'टुकड़ों में बिखर गया।' इस दावे ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। साथ ही उसने कहा कि दुश्मन देश तबाह करके चला गया और हम देखते रह गए! 

एनडीटीवी अंग्रेजी के मुताबिक, जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा करते हुए देखा जा सकता है कि भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के बहावलपुर में मसूद अज़हर के परिवार को निशाना बनाया। 

वीडियो में इलियास कश्मीरी कह रहा है, "हमने आतंकवाद को अपनाकर दिल्ली, काबुल और कंधार में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। सब कुछ बलिदान करने के बाद 7 मई को मौलाना मसूद अज़हर का परिवार भारतीय सेना द्वारा बहावलपुर में टुकड़ों में बिखर गया।" इस वीडियो में उसके आसपास बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे हैं, जो इस दावे की गंभीरता को और बढ़ा रहे हैं। 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 

Advertisment

यह दावा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा है जिसमें भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के बाद पाक-अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने निशाना बने थे। पाकिस्तान ने भी बाद में स्वीकार किया था कि बहावलपुर, कोटली और मुरीदके सहित नौ जगहों पर हमले हुए थे। ये सभी इलाके आतंकी गतिविधियों के मुख्य केंद्र माने जाते हैं। 

बहावलपुर है जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ 

ऑपरेशन सिंदूर का सबसे अहम हिस्सा पाकिस्तान के बहावलपुर को निशाना बनाना था, जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है। यह शहर लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है और यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह में स्थित है। यह मुख्यालय ‘उस्मान-ओ-अली कैंपस’ के नाम से भी जाना जाता है। 

भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का उद्देश्य इन आतंकी केंद्रों को जड़ से खत्म करना था। 

मसूद अजहर ने बनाया था आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद 

Advertisment

बता दें कि साल 2000 की शुरुआत में मसूद अज़हर ने जैश-ए-मोहम्मद का गठन किया था। तब से इस संगठन ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस ऑपरेशन के बाद मसूद अज़हर के बयान को प्रकाशित किया था, जिसमें उसने स्वीकार किया था कि भारतीय ऑपरेशन में उसके परिवार के 10 सदस्यों की मौत हुई थी। 

पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो ने किया था दावा 

मसूद अज़हर खुद कई सालों से छुपा हुआ है। पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी दावा किया था कि पाकिस्तान सरकार को उसकी सही लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

हालांकि, कश्मीरी के इस नए खुलासे ने मसूद अज़हर के परिवार की बर्बादी की बात को और पुख्ता कर दिया है और यह दिखाता है कि भारत की कार्रवाई ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है। 

Advertisment

Operation Sindoor | Jaish Confession | Masood Azhar Family | India Pakistan Strike

Operation Sindoor Jaish Confession Masood Azhar Family India Pakistan Strike
Advertisment
Advertisment