Advertisment

Pakistan News: 155 बंधकों को Army ने छुड़ाया, BLA के कब्जे में अभी भी 100 बंधक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया है। बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं।

author-image
Ajit Kumar Pandey
PAKISTAN 1

PAKISTAN 1

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया है। बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं। बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 से ज्यादा सैनिकों को मारा जा चुका है। अब बीएलए ने पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। हालांकि, इस घटनाक्रम पर अभी तक पाकिस्तानी सेना-पुलिस ने आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: OTT & Theater: अब सीरीज और फिल्मों का आ रहा भूचाल, मनोरंजन का हो गया फुल जुगाड़

27 अलगाववादी ढेर, 155 यात्री निकाले गए

अब तक सुरक्षा बलों ने 155 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अब तक 27 विद्रोहियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले अलगाववादी अफगानिस्तान में अपने मददगारों के संपर्क में हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने बंधक बनाए गए कुछ यात्रियों को अपने पास ही रखा है।

यह भी पढ़ें: TSPSC Group 2 Result 2025: आज आएगा परिणाम, 24 मार्च तक करें रीकाउंटिंग के लिए अप्लाई

Advertisment

48 घंटे में मांगें मान लें वरना पूरी ट्रेन उड़ा देंगे: BLA

बलोच लिबरेशन आर्मी की मांग है कि पाकिस्तान की जेलों में बंद उनके राजनीतिक बंदियों और कार्यकर्ताओं को 48 घंटे के भीतर रिहा किया जाए। अगर, तय समयसीमा के भीतर ऐसा नहीं किया जाता तो ट्रेन को पूरी तरह से उड़ा देंगे।

यह भी पढ़ें: Government Job Vacancy: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कहां कहां हो रही भर्ती

155 बंधकों को PAK सेना ने छुड़ाया

पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने BLA के कबजे से 155 बंधकों को छुड़ा लिया है। लेकिन, तकरीबन 100 बंधक अभी भी आतंकियों की गिरफ्त में है। वहीं, मुठभेड़ में बीएलए के 16 विद्रोही भी मारे गए हैं।

Advertisment

हमारे सुरक्षाबलों का जोश हाई है: PAK PM शहबाज शरीफ

PM SHAHBAZ
PM SHAHBAZ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को BLA के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। इन विद्रोहियों के चंगुल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है। इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद हमारे सैनिक बड़ी बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे हैं। 

Advertisment
Advertisment