/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/pakistan-afghan-fighting-2025-10-15-08-22-46.jpg)
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। आतंकियों का सरपरस्त पाकिस्तान अब खुद अपनी करनी भुगत रहा है। उसके पाले आतंकी अब उसी को तबाह करने में लगे हैं। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक बड़े आत्मघाती हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि झल्लार क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन (IBO) में तीन आतंकवादी मारे गए।
“फितना अल- ख्वारिज” से जुड़े थे आतंकी
आईएसपीआर के मुताबिक, यह अभियान ‘फितना अल-खवारिज’ से जुड़े आतंकवादियों के खिलाफ चलाया गया, जो वाहन में बम लगाकर आत्मघाती हमला करने की तैयारी कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने पर कार्रवाई कर हमले में इस्तेमाल होने वाले वाहन को नष्ट कर दिया और एक संभावित बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया। आईएसपीआर ने बताया कि इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी अन्य आतंकी तत्व को भी खत्म किया जा सके।
टीटीपी को लेकर चरम पर है तनाव
बता दें कि यह ऑपरेशन ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) को लेकर तनाव चरम पर है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान टीटीपी को शरण और समर्थन देता है, जबकि काबुल सरकार इन आरोपों से इनकार करती है। हाल ही में तुर्की में दोनों देशों की वार्ता के दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यहां तक कहा था कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो पाकिस्तान खुली जंग के लिए तैयार है।
Pakistan news | pakistan news live | Viral Pakistan news | Terrorist attack
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us