Advertisment

Pakistan PM शरीफ दुनिया भर की सरकारों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने यूएई जायेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (डब्ल्यूजीएस) में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रविवार को दी।  

author-image
Kamal K Singh
Z
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (डब्ल्यूजीएस) में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रविवार को दी।  

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ को यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने आमंत्रित किया है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष, नीति निर्माता और निजी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां शासन, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगी।  

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें कहा गया है,

‘‘शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में राष्ट्राध्यक्ष/शासन प्रमुख, वैश्विक नीति निर्माता और निजी क्षेत्र की अग्रणी हस्तियां शासन, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एकत्र होंगी।’’

Advertisment

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जिसमें उपप्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक डार और मंत्रिमंडल के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल होंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात और अन्य वैश्विक साझेदारों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा, जिसमें उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार सहित कई कैबिनेट सदस्य शामिल होंगे। इस दौरे का उद्देश्य यूएई और अन्य वैश्विक साझेदारों के साथ संबंध मजबूत करना है।  

यूएई में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय बड़ी संख्या में मौजूद है, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक सेतु का कार्य करता है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में इन प्रवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है।  

Advertisment

शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री शरीफ विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे, जिससे पाकिस्तान की विदेश नीति को मजबूती मिलेगी। इस यात्रा के माध्यम से पाकिस्तान अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को सशक्त बनाने और निवेश तथा व्यापारिक साझेदारियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।

Advertisment
Advertisment