/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/pakistantv-apologizes-2025-07-17-23-23-40.jpg)
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान के दौरे को लेकर झूठी रिपोर्ट दिखाए जाने पर पाकिस्तान के टीवी चैनलों ने माफी मांगी है। गलत रिपोर्टिंग के लिए प्रतिष्ठित माने जाने वाले जियो न्यूज़ ने कहा, "बिना पुष्टि के खबर प्रसारित करने के लिए वह अपने दर्शकों से माफ़ी मांगता है।"व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा था कि "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ़िलहाल पाकिस्तान की यात्रा का कोई कार्यक्रम नहीं है।"
सितंबर में ट्रंप के पाकिस्तान का दौरा करने का दावा किया
उल्लेखनीय है कि दो प्रमुख पाकिस्तानी टेलीविज़न समाचार चैनलों ने उन रिपोर्टों को वापस ले लिया, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण एशियाई देश की यात्रा की योजना के अंतर्गत उनके पाकिस्तान का दौरा करने का दावा किया गया था। जियो और एआरवाई समाचार चैनलों ने गुरुवार को पहले बताया था कि ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान की यात्रा पर आ सकते हैं। लेकिन बाद में दोनों ने अपनी रिपोर्ट वापस ले लीं।
व्हाइट हाऊस के खारिज करने के बाद चैनलों ने मांगी माफी
रिपोर्ट प्रसारित होने के बाद व्हाइट हाउस ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताते हुए खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ़िलहाल पाकिस्तान की यात्रा का कोई कार्यक्रम नहीं है।" न्यूज चैनल एआरवाई के एक वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा यह कहने के बाद कि उसे इस दौरे की कोई जानकारी नहीं है, उसने अपना रुख़ बदल दिया।
19 साल पहले बुश पहुंचे थे पाकिस्तान
बता दें कि जॉर्ज डब्ल्यू बुश 2006 में पाकिस्तान का दौरा करने वाले अंतिम अमेरिकी राष्ट्रपति थे। उसके बाद से कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं आया है।दरअसल, पिछले महीने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में दावत पर आमंत्रित किए जाने के बाद से पाकिस्तानी मीडिया काफी उत्साहित है। इस मेजबानी को पाकिस्तानी मीडिया अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में एक बड़े सुधार के तौर पर देख रहा है। After White House Warning | Pakistan TV channels | Pakistan TV Channels Apologize | Ban on Pakistani Products | Azerbaijan Pakistan Azerbaijan Pakistan Support