/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/XQA2R8mAsTpsBhZpgIAx.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत को गीदड़ भभकियां देने वाला पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद बैकफुट पर आ गया है। आंतक फैलाने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को अब शांति की याद आई है। भारत के एक्शन से पाकिस्तान के तेवर ठंडे पड़ गए हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब शांति की गुहार लगा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने गुरुवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश "शांति के लिए" बातचीत करने को तैयार है।
शांति के लिए तैयार है पाकिस्तान- शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश "शांति के लिए" बातचीत करने को तैयार है। शहबाज शरीफ ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की। इस दौरान शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे। शहबाज शरीफ ने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत करते हुए कहा कि हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं।
शहबाज शरीफ ने शांति के लिए रखी शर्त
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि "शांति के लिए शर्तों" में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख "इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे।"
पीएम मोदी बोले-सिर्फ POK के पर बात होगी
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि अब पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी। पीएम मोदी ने विश्व समुदाय से कहा था हमारी घोषित नीति रही है कि पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी, आतंकवाद पर ही होगी, अन्य किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है- टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।
shahbaz sharif speech | pakistan pm | india pakistan