Advertisment

France music festival attack: 145 लड़कियों पर इंजेक्शन हमला, 12 गिरफ्तार

फ्रांस के म्यूजिक फेस्टिवल में 145 लोग सुई से घायल, महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए निशाना बनाया गया। 12 लोग हिरासत में, टॉक्सिकोलॉजी जांच जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Paris Music festival

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। फ्रांस में आयोजित नेशनल म्यूजिक फेस्टिवल 'Fête de la Musique' के दौरान 145 लोगों को सुई चुभाने की घटनाओं ने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है। फ्रांसीसी गृह मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों के सिलसिले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अकेले पेरिस में 13 मामलों की पुष्टि की गई है।

Paris Music festival attack
Photograph: (Google)

क्या है "नीडल स्पाइकिंग"?

Needle Spiking: इन घटनाओं को “नीडल स्पाइकिंग” कहा जा रहा है, जहां अज्ञात हमलावर सरेआम लोगों को सिरिंज से इंजेक्ट करते हैं, आमतौर पर हाथ, पैर या शरीर के पिछले हिस्से में। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इन सुईओं में डेट रेप ड्रग्स (जैसे Rohypnol या GHB) का इस्तेमाल हुआ या नहीं,  जिनका असर लोगों को बेहोश या असहाय बना सकता है। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया -सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट किए जा रहे हैं और जांच जारी है।

Needle Spiking in Paris Music festival
Photograph: (Google)

महिलाओं को बनाया गया निशाना?

Advertisment

फेस्टिवल से पहले ही कुछ फेमिनिस्ट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, जैसे Abrège Soeur, ने चेतावनी दी थी कि महिलाओं को सिरिंज से टारगेट करने की ऑनलाइन कॉल्स चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस पुलिस प्रमुख लॉरेंट नुनेज ने कहा है कि ये घटनाएं अत्यंत गंभीर हैं। महिलाओं पर इंजेक्शन अटैक की सोशल मीडिया कॉल्स पूरी तरह मूर्खतापूर्ण और आपराधिक हैं।"

Needle Spiking in France Music festival
Photograph: (Google)

किशोरी समेत तीन ने दर्ज कराए मामले

पेरिस के अभियोजकों के अनुसार, 15 साल की किशोरी, 18 वर्षीय युवक और एक अन्य व्यक्ति ने अलग-अलग जगहों पर सुई चुभाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। सभी ने हमले के बाद अस्वस्थ महसूस करने की जानकारी दी।इन मामलों के अलावा, शनिवार रात पूरे फ्रांस से 371 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 90 से अधिक गिरफ्तारियां पेरिस में हुईं। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पेरिस में इस साल म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली, आम दिनों से 3-4 गुना अधिक लोग सड़कों पर थे।

Advertisment
Advertisment