Advertisment

रूस का यात्री विमान China border पर लापता, तलाश जारी

रूस का एक यात्री विमान गुरुवार को चीन बार्डर के पास लापता हो गया। जिसमें क्रू मेंबर समेत कुल 50 लोग सवार थे। विमान का संपर्क अचानक टूट गया।

author-image
Ranjana Sharma
russia aeroplane
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रूस, वाईबीएन डेस्‍क:  रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक एएन24 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे और 6 क्रू-मेंबर भी शामिल हैं। विमान ने ब्लागोवेशचेंस्क से उड़ान भरी थी। वह रूस-चीन सीमा के पास स्थित टिंडा की ओर जा रहा था, लेकिन निर्धारित लैंडिंग से कुछ समय पहले ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस फ्लाइट को साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस संचालित कर रही थी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी 'तास' के अनुसार, विमान में कथित तौर पर हवा में ही आग लग गई और वह रडार से गायब हो गया।

सर्च ऑपरेशन जारी, मौसम बना चुनौती

अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ऑरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि विमान की तलाश के लिए आपातकालीन मंत्रालय और अन्य राहत एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी संसाधनों को जुटा लिया गया है, और खोज एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि, क्षेत्र की दुर्गमता और प्रतिकूल मौसम की वजह से सर्च ऑपरेशन में कई बाधाएं आ रही हैं। यह इलाका घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जिससे राहत दलों को मौके तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

चीन सीमा के नजदीक हुआ लापता

Advertisment
टाइंडा कस्बा रूस-चीन सीमा के काफी निकट स्थित है और यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से भी काफी संवेदनशील माना जाता है। इस वजह से घटना की निगरानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की जा रही है।अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान के लापता होने के पीछे तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या कोई अन्य कारण जिम्मेदार है। ब्लैक बॉक्स की तलाश प्राथमिकता में है, जिससे दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी मिल सके। आपात मंत्रालय ने हवाई निगरानी, ग्राउंड सर्च टीमों और ड्रोन यूनिट्स को सक्रिय कर दिया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर स्थानीय निवासियों से भी मदद मांगी जा रही है ताकि लापता विमान का कोई सुराग मिल सके।
Advertisment
Advertisment