Advertisment

PM Modi Birthday: पीएम के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर के नेताओं ने दीं शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी समेत कई वैश्विक नेताओं ने बताई और पीएम मोदी से नजदीकियां भी जाहिर कीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Trump Modi Putin
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। आज पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन है। सुबह से पूरी दुनिया से पीएम मोदी को इस मौके पर बधाई संदेश मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू तक तमाम वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी को शुभकामना संदेश भेजे। इस मौके पर सभी नेताओं ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए भारत की उप‌लब्धियों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की भी तारीफ की। कई नेताओं ने भारत आने की इच्छा जताई तो कईयों ने पीएम मोदी को न्यौता भी दिया। जानें किसने क्या कहा।

ट्रंप ने फोन किया, सोशल मीडिया पर भी दीं शुभकामनाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार काम कर रह‌े हैं। उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर कॉल करके शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्रंप एक्स पर धन्यवाद दिया और कहा कि हम भारत- अमेरिका ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए लिखा कि वह बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं और कहा- मैनें अपने दोस्त से फोन कॉल पर शुभकामनाएं दीं।

पुतिन बोले- भारत- रूस रणनीतिक साझेदारी मजबूत हुई

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा- उनके नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा- आपकी वजह से भारत- रूस रणनीतिक साझेदारी और मजबूत हुई है। राष्ट्रपति पुतिन ने अपने संदेश में कहा, "सरकार के मुखिया के रूप में आपके कार्यों ने आपको अपने देशवासियों से अपार सम्मान और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपार प्रतिष्ठा दिलाई है।
PUTIN MODI
FILE PHTO : PIB

ऋषि सुनक बोले- अनिश्चित समय में अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है

Advertisment
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को भेजे शुभकामना संदेश में कहा- अनिश्चित समय में अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है और पीएम मोदी हमेशा ब्रिटेन के अच्छे मित्र रहे हैं। उन्होंने इंडिया- यूके संबंधों को मजबूत बताते हुए क्रिकेट सीरीज का भी जिक्र किया।

नेतन्याहू ने भारत- इजरायल दोस्ती को एतिहासिक बताया

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को भेजे बधाई संदेश में कहा- माय गुड फ्रेंड नरेंद्र आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने भारत- इजरायल की दोस्ती को एतिहासिक बताते हुए कहा- आने वाले समय में दोनों देशों की साझेदारी और ऊंचाइयों पर जाएगी।

जॉर्जिया मेलोनी ने दृढ़ निश्चय की सराहना की

इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भेजे शुभकामना संदेश में उनकी ताकत और और दृढ़ निश्चय की जमकर सराहना की। मेलोनी ने कहा- मोदी जी आपका दृढ़ निश्चय करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है।
Advertisment

pm modi and meloni

अल्बनीज ने बताया अच्छा दोस्त, लक्सन ने विजन को सराहा

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जाहिर की भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच आने वाले दिनों में संबंध और प्रगाढ़ होंंगे। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा- पीएम मोदी के विजन के चलते भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। उनका विजन सराहनीय है।
PM Modi 75th birthday | donald trump | putin | Giorgia Meloni
PM Modi 75th birthday donald trump putin Giorgia Meloni
Advertisment
Advertisment