Advertisment

PM Modi चीन पहुंचे, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, शी जिनपिंग और पुतिन से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे। वे 2 दिन की आधिकारिक यात्रा पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Warm welcome of PM Modi in China
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तियानजिन (चीन), वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के बिनहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी अब चीन के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वे 31 अगस्त से शुरू होने वालेशंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह शिखर सम्मेलन 1 सितंबर को संपन्न होगा। इस दौरान पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी ‌मुलाकात होगी। पूरी दुनिया की नजर इन्ही दो मुलाकातों पर है। खासकर अमेरिका पीएम मोदी की इस विजिट पर नजर लगाए हुए है।

चीन पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

पीएम मोदी का चीन पहुंचने पर जोरदार तरीक‌े से स्वागत हुआ। मोदी सात साल बाद चीन के दौरे पर हैं। पीएम के पहुंचने पर भारतीय और चीनी अधिकारियों ने गर्मजोशी से किया। पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर एक पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए काफी उत्सुक थे और उन्होंने अपने मनः स्थिति का खुलकर इजहार भी किया।

PM Modi in China

SCO शिखर सम्मेलन का महत्व

इस बार का एससीओ शिखर सम्मेलन भारत के लिए अहम है, क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने 50% टैरिफ लागू किए, जिनमें से 25% शुल्क रूसी कच्चा तेल खरीदने पर भारत पर भी लगाया गया है।सम्मेलन में मेजबान चीन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत बेलारूस, ईरान, कज़ाख़िस्तान, किर्गिजस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेता भी शामिल होंगे।भारत 2005 से SCO का ऑब्ज़र्वर और 2017 से पूर्ण सदस्य है। भारत ने 2020 में काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट और 2022–23 में काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट की अध्यक्षता भी की थी।

जानें पीएम मोदी का कार्यक्रम

Advertisment
शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।
यह पीएम मोदी की 2020 गलवान घाटी विवाद के बाद चीन की पहली यात्रा है।

भारत-चीन रिश्तों में सुधार के संकेत

  • हाल ही में दोनों देशों ने रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैंः
  • उत्तराखंड के लिपुलेख पास, हिमाचल के शिपकी ला पास और सिक्किम के नाथु ला पास से व्यापार बहाल।
  • 18-19 अगस्त को चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने सीधी हवाई सेवाएं बहाल करने और नया एयर सर्विसेज एग्रीमेंट फाइनल करने पर सहमति जताई।
  • पर्यटन, व्यापार, मीडिया और अन्य यात्राओं के लिए वीजा प्रक्रिया आसान करने पर भी सहमति बनी।

बहुपक्षवाद और बहुध्रुवीय विश्व पर जोर

दोनों देशों ने वैश्विक स्तर पर WTO आधारित नियमों वाली व्यापार प्रणाली, बहुध्रुवीय दुनिया और विकासशील देशों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प जताया। Pm Modi China Visit | SCO Summit Tianjin 

SCO Summit Tianjin Pm Modi China Visit
Advertisment
Advertisment