/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/warm-welcome-of-pm-modi-in-china-2025-08-30-17-37-32.jpg)
तियानजिन (चीन), वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के बिनहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी अब चीन के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वे 31 अगस्त से शुरू होने वालेशंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह शिखर सम्मेलन 1 सितंबर को संपन्न होगा। इस दौरान पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात होगी। पूरी दुनिया की नजर इन्ही दो मुलाकातों पर है। खासकर अमेरिका पीएम मोदी की इस विजिट पर नजर लगाए हुए है।
चीन पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
SCO शिखर सम्मेलन का महत्व
जानें पीएम मोदी का कार्यक्रम
वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।
यह पीएम मोदी की 2020 गलवान घाटी विवाद के बाद चीन की पहली यात्रा है।
भारत-चीन रिश्तों में सुधार के संकेत
- हाल ही में दोनों देशों ने रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैंः
- उत्तराखंड के लिपुलेख पास, हिमाचल के शिपकी ला पास और सिक्किम के नाथु ला पास से व्यापार बहाल।
- 18-19 अगस्त को चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने सीधी हवाई सेवाएं बहाल करने और नया एयर सर्विसेज एग्रीमेंट फाइनल करने पर सहमति जताई।
- पर्यटन, व्यापार, मीडिया और अन्य यात्राओं के लिए वीजा प्रक्रिया आसान करने पर भी सहमति बनी।
बहुपक्षवाद और बहुध्रुवीय विश्व पर जोर
दोनों देशों ने वैश्विक स्तर पर WTO आधारित नियमों वाली व्यापार प्रणाली, बहुध्रुवीय दुनिया और विकासशील देशों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प जताया। Pm Modi China Visit | SCO Summit Tianjin