Advertisment

PM Modi का जापान दौराः भारत के राजदूत, QUAD और इंडो-पैसिफिक एजेंडे पर होगी अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे पर जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा- QUAD का एजेंडा सकारात्मक और ठोस है। भारत-जापान वार्ता में इंडो-पैसिफिक, भू-राजनीति और 50% अमेरिकी टैरिफ पर भी चर्चा होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sibi George
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
टोक्यो/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे को लेकर भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि QUAD (क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग) का एजेंडा सकारात्मक ठोस और स्पष्ट है। इसकी की शुरुआत 2004 की सुनामी के समय हुई थी और तब से इस एजेंडे पर हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। अब इसके शिखर सम्मेलन और विदेश मंत्रियों की नियमित बैठकें होती हैं और यह एक ठोस व सकारात्मक एजेंडे के साथ काम कर रहा है। बता दें शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के ल‌िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जापान के दौरे पर जा रहे हैं। जापान से पीएम मोदी एससीओ बैठक में शामिल होने चीन जाएंगे।

सिबी जॉर्ज बोले- पीएम के दौरे से मजबूत होगा 

ANI के मुताबिक सिबी जॉर्ज ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी के दौरे से QUAD और अधिक मजबूत होगा और इसके एजेंडे को आगे ले जाया जाएगा।” भारत और जापान के बीच होने वाली वार्ता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं और QUAD के भी महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इस दौरान भू-राजनीतिक और भू-अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर भी उन्होंने संकेत दिया कि यह विषय वार्ता में उठ सकता है। उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के नेता मिलेंगे तो यह सभी मुद्दे एजेंडे में शामिल होंगे।

बतौर पीएम मोदी की आठवीं जापान यात्रा

यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली वार्षिक शिखर बैठक है। यह लगभग 7 वर्षों में उनकी पहली जापान यात्रा भी है। उन्होंने आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की थी। तब से, उन्होंने जापान का दौरा किया है, लेकिन वे बहुपक्षीय कार्यक्रमों और अन्य औपचारिक कार्यक्रमों के लिए रहा है। यह एक ऐसी यात्रा होगी जो पूरी तरह से भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के लिए समर्पित होगी।2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की जापान की आठवीं यात्रा भी है और यह हमारे विदेशी संबंधों में इस विशेष संबंध की उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है।" 

pm modi | PM Modi Japan visit US India tariff news

PM Modi Japan visit US India tariff news पीएम मोदी pm modi
Advertisment
Advertisment