/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/IkjM05RAjYIthJUyQoZy.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/pd5wKveRZEy0sFkIUu52.jpeg)
सुंदर पिचाई और पीएम मोदी की मुलाकात
पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान पीएम मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल परिवर्तन पर किस तरह से काम कर सकते हैं, इसपर चर्चा की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/kqYzc8Lq63s6JEvQf3xK.jpeg)
राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी की मुलाकात
फ्रांस में एआई समिट के लिए पहुंचे पीएम मोदी की राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस समिट में भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया उससे लोगों के बीच आपसी संपर्क और मजबूत होंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Tq4c70Pv6UNPyy4o7h9Y.jpeg)
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बेटे के जन्मदिन में शामिल हुए पीएम मोदी
अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance के बेटे विवेक के जन्मदिन की खुशी में पीएम मोदी शामिल हुए। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/yF1vWC1hXrpXq4sJs8nX.jpeg)
एस्टोनिया के राष्ट्रपति अलार करिस के साथ पीएम मोदी की बैठक
पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान एस्टोनिया के राष्ट्रपति अलार करिस के साथ पीएम मोदी की बैठक हुई। बता दें कुछ वर्षों में एस्टोनिया के साथ भारत के संबंध उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहे हैं। हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/9PhFdt8UW0xRURgpSVpE.jpeg)
एआई को प्रगति और समृद्धि के लिए एक ताकत
पेरिस में एआई एक्शन समिट के बाद एआई के भविष्य को आकार देने के लिए राष्ट्र एक साथ आ रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोग कर रहे हैं कि नवाचार समावेशी और परिवर्तनकारी हो।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/cwQxalszy7NVCznsSmaR.jpeg)
भारत-फ्रांस सीईओ फोरम
एआई समिट के दौरान पीएम मोदी भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में नजर आए। बता दें ये आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे दोनों देशों के कारोबारी नेताओं को आपस में मिलकर काम करते हुए और प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करते है। बता दें इससे विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।