/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/pm-modi-britain-visit-2025-07-24-06-39-38.jpg)
Prime Minister Narendra Modi received a rousing welcome in london
नई दिल्ली, आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा, "ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है।"
भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत और अभिवादन किया। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और वे भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। वहीं पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर और हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।पीएम मोदी ने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी के लिए लाभदायक बताया है। उन्होंने कहा इससे रोजगार और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।
पीएम की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा
लंदन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में इस दौरे की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, लंदन पहुंच गया हूं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी। हमारा ध्यान हमारे लोगों के लिए समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर रहेगा। वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटेन की मज़बूत दोस्ती जरूरी है।पीएम की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा है। उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने न्योता दिया था। इसके बाद वे 2 दिन के लिए मालदीव दौरे पर जाएंगे।
#WATCH | UK | Prime Minister Narendra Modi was welcomed and greeted by the members of the Indian Diaspora in London
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/XM2PCj8ZPN
ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी मुलाकात
कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है। प्रधानमंत्री की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी। यह उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा है। उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने न्योता दिया था। ब्रिटेन में पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देंगे। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को औपचारिक रूप दिया जाएगा। इसके बाद वह मालदीव जाएंगे। : pm modi | 11 years of pm modi | PM Modi London Visit | Indian Diaspora London