/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/jHACPsyucUeWQP3tTvEK.jpg)
Photograph: (X)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के बाद संयुक्त प्रेस क्रांफ्रेंस की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और भारत ने एक समझौता किया है जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने के लिए भारत अधिक अमेरिकी तेल और गैस आयात करना शामिल है। इससे वाशिंगटन डीसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं व्हाइट हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए काफी रोमांचित हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री की अच्छा वार्ताकार बताते हुए तारीख की तो पांच साल पहले अपनी भारत यात्रा को भी याद किया।
Advertisment
ट्रंप बोले- इंडिया - अमेरिका की खास बॉडिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच विशेष बॉडिंग है। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए गए समय को अविस्मरणीय भी बताया और पांच साल पूर्व की गई भारत यात्रा की चर्चा करते हुए भारत की सुदंरता की भी तारीफ की। बता दें डोनाल्ड ट्रंप के लिए बनारस में “नमस्ते ट्रंप” का आयोजन किया गया था।
Advertisment
#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, " मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं। हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी... यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े… pic.twitter.com/Cj2eRXeLRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/mYoPc4wrRkdeKy38FC5g.jpg)
ट्रंप ने कहा और मजबूत होंगे रिश्ते
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं भारत- अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने जा रहे हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच एक ऊर्जा समझौता होने के भी संकेत दिए। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी सप्लायर बनें, ऐसी उनकी इच्छा है। इसके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि भारत अमेरिकी परमाणु प्रोद्योगिकी का स्वागत करने के लिए कानूनों में सुधार कर रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/ZL8hj3blPwQg6CC0WRif.jpg)
पीएम मोदी ने कहा ट्रंप ने संबंधों को संजोया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मित्र कहकर संबोधित किया और आथित्य सत्कार के लिए आभार भी व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को संजोया है, जीवंत बनाया है। पीएम ने कहा कि जिस उत्साह से हमने राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में काम किया है, उसी उसी उत्साह और ऊर्जा को मैं आज भी महसूस कर रहा हूं। मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल की उपलब्धियों पर संतोष, आपसी विश्वास के लिए सेतु की तरह है। भारत और अमेरिका मिलकर बेहतर विश्व के लिए काम कर सकते हैं।
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है। जिस… pic.twitter.com/SJwwMp1D27
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
Advertisment