/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/pm-shahbaz-shareef-2025-09-11-17-19-00.jpg)
Qatar पर इजरायली हमले के बाद PM शहबाज का दौरा : क्या है Pakistan की कूटनीति? | यंग भारत न्यूज Photograph: (PAK PMO)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ कतर पर इजरायली हमले के बाद एकजुटता दिखाने के लिए कतर का दौरा करेंगे। इस हमले में छह हमास अधिकारी मारे गए थे। पाकिस्तान इजरायली हमले की निंदा कर चुका है। यह दौरा मध्य-पूर्व में स्थिरता लाने और कतर की संप्रभुता के लिए पाकिस्तान के अटूट समर्थन को दर्शाता है।
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, बीते मंगलवार को इजरायल ने कतर पर एक बड़ा हमला करके कम से कम छह हमास अधिकारियों को मार गिराया। इस हमले से पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। कतर एक ऊर्जा-समृद्ध राष्ट्र है और यह हमला एक रिहायशी इलाके में हुआ, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इजरायली हमले के बाद पाकिस्तान ने दी थी प्रतिक्रिया
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने फौरन अपनी प्रतिक्रिया दी और हमले की कड़ी निंदा की। अब प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ खुद एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कतर जा रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस दौरे को कतर की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए एकजुटता का प्रतीक बताया है। पाकिस्तान के इस कदम को क्षेत्रीय एकता और शांति के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
PM शहबाज़ शरीफ कतर के शासक शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात कर पाकिस्तान की ओर से अपनी गहरी संवेदनाएं और समर्थन व्यक्त करेंगे।
यह दौरा सिर्फ एकजुटता तक ही सीमित रहेगा या इसके पीछे कोई और गहरा एजेंडा है, इस पर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है।
इजरायल का यह हमला और उसके बाद पाकिस्तान का यह दौरा मध्य-पूर्व की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पीएम शहबाज़ शरीफ और कतर के शासक के बीच क्या बात होती है? यह दौरा भविष्य में कतर और पाकिस्तान के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग के नए रास्ते खोल सकता है।
Shehbaz Sharif Qatar Visit | Israeli Airstrike Doha | Pakistan Qatar Solidarity | Middle East Peace Efforts