/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/t1BMGYksApi4vnfENPma.jpg)
पेरिस, वाईबीएन नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात पेरिस पहुंचे, जहां उनका फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबास्टियान लेकोर्नू ने विमानतल पर गर्मजोशी से स्वागत किया। यह स्वागत प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे की शुरुआत है, जो मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्यवादी क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।अपनी तीन दिवसीय इस यात्रा पर पीएम मोदी मंगलवार को फ्रांस के पीएम इमैनुएल मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह अध्यक्षता करेंगे ।
इससे पहले सोमवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "थोड़ी देर पहले पेरिस में लैंड किया। यहां विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं, जो AI, टेक्नोलॉजी और नवाचार जैसे भविष्यवादी क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।"
"PM Narendra Modi arrived in Paris to a special welcome. Warmly received by the Minister of the Armed Forces Sébastien Lecornu of France at the airport.", tweets Randhir Jaiswal, official spokesperson, MEA pic.twitter.com/IAMAmzvxex
— ANI (@ANI) February 10, 2025
भारतीयों में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री मोदी को पेरिस के होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एक सदस्य ने कहा, "यह बहुत अच्छा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां AI समिट के लिए आए हैं। उनके हर दौरे से हमें बहुत लाभ होता है। इस बार एक नया कौंसुलेट खुलेगा और हमारी एक मांग है कि यहां एक सांस्कृतिक केंद्र भी खोला जाए।"
#WATCH | PM Modi in France | After welcoming PM Modi at a hotel in Paris, a member of the indian community, says, "Today is my birthday, it's a big day for me and he (PM Modi) blessed me..." pic.twitter.com/wABJOg5EOl
— ANI (@ANI) February 10, 2025
#WATCH फ्रांस: पेरिस के एक होटल में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के बाद भारतीय समुदाय की एक सदस्य पायल गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की लड़की होने के नाते मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में भी जीते हैं, मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व है कि मैं दिल्ली से हूं।… pic.twitter.com/JE9D7SzsTk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
भारतीय नागरिक के लिए खास दिन
जब प्रधानमंत्री मोदी होटल पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "आज मेरा जन्मदिन है, मेरे लिए यह एक बड़ा दिन है और उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) मुझे आशीर्वाद दिया।" इस अवसर ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को खास बना दिया, बल्कि एक भारतीय नागरिक के लिए यह एक यादगार पल बन गया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Paris, France.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
PM Modi will co-chair the AI Action Summit on 11th February.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/vGuf5MCQMW
भारतीय समुदाय का आध्यात्मिक स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पेरिस में भारतीय समुदाय के सदस्य 'हरे कृष्ण' का गायन करते हुए उनका स्वागत कर रहे थे। उनका यह आध्यात्मिक स्वागत भारत और फ्रांस के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है।
#WATCH | PM Modi's France visit | Members of the Indian community sing 'Hare Krishna' as they await the arrival of PM Modi in Paris pic.twitter.com/XjqUm2byUw
— ANI (@ANI) February 10, 2025
AI एक्शन समिट और आगामी कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी, 2025 को AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी नवाचार पर वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। इस दौरे से भारत और फ्रांस के बीच तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद है।
#WATCH | PM Modi's France visit | One of the members of the Indian diaspora awaiting PM Modi in Paris, says, "...We are very excited to meet him and we welcome him here." pic.twitter.com/8YdY7BcboH
— ANI (@ANI) February 10, 2025