/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/mark-warren-putin-2025-08-20-10-18-47.jpg)
अलास्का, वाईबीएन डेस्क। Alaska News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का के रहने वाले रिटायर्ड फायर इंस्पेक्टर मार्क वॉरेन को 22,000 डॉलर (करीब 18 लाख रुपये) की नई उरल मोटरसाइकिल गिफ्ट की है। अचानक मिले इस तोहफे ने वॉरेन को अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया है। यह कहानी तब शुरू हुई जब 9 अगस्त को एंकोरेज में हुए पुतिन-बाइडेन शिखर सम्मेलन की कवरेज के दौरान रूस के टीवी चैनल Rossiya 1 ने वॉरेन से बातचीत की। उन्होंने इंटरव्यू में अपनी पुरानी उरल मोटरसाइकिल दिखाते हुए कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से उन्हें इसके पार्ट्स नहीं मिल पा रहे। गलती से उन्होंने इसे यूक्रेन की फैक्ट्री से जुड़ा बताया। यह बयान रूस में वायरल हो गया और कुछ ही दिनों बाद पुतिन ने उन्हें नई मोटरसाइकिल भेज दी।
रूसी दूतावास ने सौंपी चाबी
अगस्त में एंकोरेज के लेकफ्रंट होटल की पार्किंग में रूस के राजनयिक आं्रई लेदेनेव ने वॉरेन को नई मोटरसाइकिल की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा- यह राष्ट्रपति पुतिन की ओर से व्यक्तिगत उपहार है।” बाद में रूसी टीवी चैनलों पर वॉरेन को नई बाइक चलाते हुए भी दिखाया गया। बता दें कि मार्क वॉरेन जीवनभर अलास्का में रहे और मोटरसाइकिलों के शौकीन हैं। अक्सर अपनी पोती के साथ सवारी करते हैं। पुरानी उरल उन्होंने एक पड़ोसी से खरीदी थी। रूसी मीडिया ने उन्हें पश्चिमी प्रतिबंधों से प्रभावित आम अमेरिकी नागरिक के रूप में दिखाया। हालांकि, उरल मोटरसाइकिल कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसका मुख्यालय अब अमेरिका के वॉशिंगटन में है और उत्पादन 2022 में कजाकिस्तान शिफ्ट कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर मिल रहीं प्रतिक्रिया
कुछ लोगों ने पुतिन की इस पहल को कूटनीति का नया अंदाज बताया, जबकि आलोचकों ने इसे क्रेमलिन की प्रचार रणनीति करार दिया। आलोचकों ने यह भी याद दिलाया कि पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने युद्ध अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। हालांकि मार्क वॉरेन ने विवाद से किनारा करते हुए कहा- मैंने बहुतों को नाराज किया होगा, लेकिन मुझे परवाह नहीं। ये बाइक शानदार है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका क्रेमलिन के किसी एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं है।
vladimir putin