Advertisment

इजरायली हमले के बाद Qatar PM की Donald Trump ट्रंप से होगी अहम मुलाकात, क्यों टिकी सबकी निगाएं?

शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने वॉशिंगटन में यूएस उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ बैठक की। इसके बाद अब अल थानी यूएस प्रेसी​डेंट डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

author-image
Ajit Kumar Pandey
इजरायली हमले के बाद Qatar PM की Donald Trump ट्रंप से अहम मुलाकात, क्यों टिकी सबकी निगाएं? | यंग भारत न्यूज

इजरायली हमले के बाद Qatar PM की Donald Trump ट्रंप से होगी अहम मुलाकात, क्यों टिकी सबकी निगाएं?| यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । इजरायली हवाई हमलों के बाद अमेरिकी दौरे पर पहुंचे कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी, न्यूयॉर्क में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों ने पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा दिया है।

कतर लंबे समय से मध्य पूर्व में शांति बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यही कारण है कि अमेरिका और कतर के बीच हालिया बातचीत पर वैश्विक नजरें टिकी हुई हैं। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के भी इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि कतर के प्रधानमंत्री शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए।

Advertisment

व्हाइट हाउस में हुई बैठक को "काफी सकारात्मक" बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने में कतर की भूमिका और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौते पर चर्चा की।

डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे कतर के प्रधानमंत्री

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी साथ में डिनर करेंगे, जिसमें ट्रंप के एक शीर्ष सलाहकार, अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी मंगलवार को हुए इजरायली हमले के बाद कतर की ओर से बुलाई गई इमरजेंसी अरब समिट से ठीक पहले अमेरिका दौरे पर गए हैं।

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें हमले के स्थान को लेकर बहुत दुख हुआ है और उन्होंने फोन पर कतर के नेताओं को आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा उनके देश की जमीन पर नहीं होगी।

कतर ने इजरायल पर शांति की संभावनाओं को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। कतर ने कहा कि वह इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका से पीछे नहीं हटेगा।

Qatar US Diplomacy | Sheikh Mohammed Washington | Trump Qatar Meeting | JD Vance Qatar Talks

Qatar US Diplomacy Sheikh Mohammed Washington Trump Qatar Meeting JD Vance Qatar Talks
Advertisment
Advertisment