Advertisment

Red Sea में ऑप्टिक केबल्स क्ष‌तिग्रस्त, वैश्विक इंटरनेट पर असर, माइक्रोसॉफ्ट Azure भी प्रभावित

समुद्र के नीचे लाल सागर में बिछाई गईं केबल्स के ग्रस्त होने से वैश्विक इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हुई है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एज्योर क्लाउड प्लेटफार्म के प्रभावित करने की पुष्टि की है।

author-image
Dhiraj Dhillon
AI Generated Image

AI Generated Image

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। लाल सागर से बड़ी खबर आई है। समुद्र के नीचे बिछाई गई कई ऑप्टिक केबल्स क्षतिग्रस्त हो गई हैं। केबल क्षतिग्रसत होने से पूरी दुनिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। भारत के अलावा पाकिस्तान, यूरोप और एशिया के तमाम देशों में इंटरनेट की स्पीड पर इसका असर पड़ा है। केबल डैमेज होने से माइक्रोसॉफ्ट का Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म भी प्रभावित होने की खबर है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सागर में SEACOM / TGN-EA, AAE-1 और EIG जैसे प्रमुख केबल सिस्टम क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनसे होकर दुनिया के लगभग 17% इंटरनेट ट्रैफिक गुजरता है। इन केबल्स के कटने से महाद्वीपों के बीच डेटा ट्रांसफर बाधित हो रहा है।माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि Azure उपयोगकर्ताओं को खासकर एशिया और यूरोप के बीच डेटा एक्सेस में भारी समस्या हो रही है। कंपनी फिलहाल वैकल्पिक मार्गों से डेटा भेजने का प्रयास कर रही है। डैमेज हुए केबल्स की मरम्मत करने में समय लग सकता है।

हूती विद्रोहियों पर शक

केबल्स कैसे डैमेज हुए, इनके पीछे क्या कारण है, यह अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में डिजिटल ढांचे को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। शक है कि यमन के हूती विद्रोही इंटरनेट केबल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा वे गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए इजरायल पर दबाव बनाने के मकसद से कर सकते हैं।

2024 में भी लगा था आरोप

बता दें कि 2024 की शुरुआत में यमन की निर्वासित सरकार ने हूतियों पर समुद्र के नीचे बिछी Internet केबल्स पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया था। हाल ही में हूतियों के अल-मसीरा चैनल ने नेटब्लॉक्स का हवाला देते हुए केबल्स कटने की पुष्टि की है।

इंटरनेट कनेक्टिविटी पर प्रभाव

नेटब्लॉक्स के अनुसार, इस घटना का असर भारत, पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत कई जगहों पर इंटरनेट की स्पीड पर पड़ रहा है। सऊदी अरब के जेद्दा के पास SMW4 और IMEWE केबल सिस्टम में खराबी की बात उजागर हुई है। हालांकिSMW4 का संचालन टाटा कम्युनिकेशंस, जबकि IMEWE का संचालन अल्काटेल-ल्यूसेंट कंसोर्टियम करता है। अब तक कंपनियों का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
internet
Advertisment
Advertisment