Advertisment

Pakistan के बाजौर में सड़क किनारे बम धमाका, असिस्टेंट कमिश्नर समेत पांच की मौत

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर जिले में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में असिस्टेंट कमिश्नर फैसल सुल्तान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

author-image
Ranjana Sharma
blast (24)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर जिले में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में असिस्टेंट कमिश्नर फैसल सुल्तान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में हुआ जिसे एक संदिग्ध आतंकवादी हमला माना जा रहा है।

असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन को बनाया निशाना

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह धमाका बाजौर के जिला मुख्यालय खार के मीना ग्राउंड के पास हुआ जहां फैसल सुल्तान के वाहन को लक्षित कर रिमोट कंट्रोल्ड विस्फोटक उपकरण (IED) से हमला किया गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने बताया कि नवागई के असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन को निशाना बनाकर धमाका किया गया जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हुई है  जिनमें चार सरकारी अधिकारी और एक आम नागरिक शामिल हैं।

11 लोग हुए गंभीर घायल

Advertisment
इस हमले में 11 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज खार के जिला मुख्यालय अस्पताल में किया जा रहा है। घायल अधिकांश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के शामिल होने का शक जताया जा रहा है। टीटीपी पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में सक्रिय है और यह संगठन लंबे समय से पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों को निशाना बनाता रहा है। इस हमले को इलाके में बढ़ती असुरक्षा और आतंकवाद के बढ़ते खतरे के रूप में देखा जा रहा है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच में जुट गई हैं। साथ ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
यह हमला पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी हैं और सुरक्षा चुनौतियां कितनी गंभीर हैं इसका एक और प्रमाण है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार ऐसे हमले हो चुके हैं, जो सुरक्षा बलों और आम जनता दोनों के लिए खतरा बने हुए हैं। 
Advertisment
Advertisment