/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/blast-24-2025-07-02-17-18-56.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर जिले में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में असिस्टेंट कमिश्नर फैसल सुल्तान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में हुआ जिसे एक संदिग्ध आतंकवादी हमला माना जा रहा है।
असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन को बनाया निशाना
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह धमाका बाजौर के जिला मुख्यालय खार के मीना ग्राउंड के पास हुआ जहां फैसल सुल्तान के वाहन को लक्षित कर रिमोट कंट्रोल्ड विस्फोटक उपकरण (IED) से हमला किया गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने बताया कि नवागई के असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन को निशाना बनाकर धमाका किया गया जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हुई है जिनमें चार सरकारी अधिकारी और एक आम नागरिक शामिल हैं।
11 लोग हुए गंभीर घायल
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं
यह हमला पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी हैं और सुरक्षा चुनौतियां कितनी गंभीर हैं इसका एक और प्रमाण है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार ऐसे हमले हो चुके हैं, जो सुरक्षा बलों और आम जनता दोनों के लिए खतरा बने हुए हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us