/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/robert-redford-2025-09-16-20-18-10.jpg)
हॉलीवुड, वाईबीएन न्यूज। ऑस्कर विजेता अभिनेता और निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडफोर्ड का निधन यूटा के सनडांस स्थित उनके आवास पर परिवार और प्रियजनों के बीच नींद में ही हुआ। उनकी मौत से पूरी दुनिया में फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर है।
अभिनय का सुनहरा सफर
1960 के दशक में फिल्मों में कदम रखने वाले रेडफोर्ड ने जल्द ही खुद को हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में शामिल कर लिया। ‘बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड’ और ‘ऑल द प्रेसीडेंट्स मेन’ जैसी फिल्मों ने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई। 1970 के दशक तक वे हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में गिने जाने लगे।
निर्देशक के रूप में सफलता
रेडफोर्ड ने निर्देशन में भी शानदार पहचान बनाई। उनकी फिल्म ‘ऑर्डिनरी पीपल’ ने 1980 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा ‘ए रिवर रन थ्रू इट’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक संवेदनशील फिल्मकार के रूप में स्थापित किया।
स्वतंत्र सिनेमा के संरक्षक थे रोबर्ट
1981 में रेडफोर्ड ने सनडांस इंस्टीट्यूट की स्थापना की, जिसने स्वतंत्र फिल्मकारों को मंच दिया। यही संस्था आगे चलकर सनडांस फिल्म फेस्टिवल बनी, जो आज दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। उन्हें “इंडी सिनेमा का गॉडफादर” भी कहा जाता है।
सिनेमा तक सीमित नहीं रहे रेडफोर्ड
रेडफोर्ड सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति की रक्षा के लिए कई अभियानों का नेतृत्व किया। अमेरिकी पश्चिम के प्राकृतिक परिदृश्यों की रक्षा में उनका योगदान ऐतिहासिक माना जाता है।
जिंदा रहेगी “गोल्डन बॉय” की विरासत
हॉलीवुड के इस “गोल्डन बॉय” ने अपने करियर और विचारों से साबित किया कि एक सच्चा सितारा वही है, जो कला के साथ-साथ समाज और प्रकृति के लिए भी योगदान देता है। उनकी मृत्यु ने फिल्म जगत को गहरा आघात पहुँचाया है, लेकिन उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
hollywood News