Advertisment

Russia ने Ukrainian सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया हमला, जेलेंस्की बोले- दागी गईं क्रूज मिसाइलें

रूस ने शनिवार, 19 जुलाई देर रात यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई, जमीनी और समुद्री हथियारों तथा ड्रोन के जरिए बड़ा हमला किया। रूस ने 300 से अधिक ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागीं, जिससे एक व्यक्ति की मौत और छह लोग घायल हुए।

author-image
Jyoti Yadav
Russia attacked Ukrainian military installations
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मास्को, आईएएनएस।रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार देर रात रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ा हमला किया है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस हमले में हवाई, जमीनी और समुद्री हथियारों के साथ-साथ ड्रोन भी शामिल थे। सभी निर्धारित लक्ष्यों को निशाना बनाया गया।

300 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागीं

'सिन्हुआ समाचार एजेंसी' के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि रूस ने रातभर में 300 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागीं, जिससे ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उसकी फोर्स ने रात भर में 71 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि राजधानी की ओर आते हुए 13 ड्रोनों को रोक दिया गया।

तीसरे दौर की बातचीत करने को तैयार 

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को बताया था कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के एक और दौर के लिए तैयार है, लेकिन कीव स्पष्ट रूप से किसी जल्दबाजी में नहीं है। दिमित्री पेसकोव ने कहा, "कीव स्पष्ट रूप से समय ले रहा है। हम अभी भी टाइमलाइन से संबंधित प्रस्तावों का इंतजार कर रहे हैं। रूसी पक्ष बातचीत जारी रखने और तीसरे दौर की बातचीत करने को तैयार है।"

रूस यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत जारी

इस बीच रूसी अखबार इजवेस्टिया से बात करते हुए, देश के उप विदेश मंत्री मिखाइल गालुजिन ने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत जारी रखेगा। इस्तांबुल में हुई पिछली दो बैठकों में हिस्सा लेने वाले गालुजिन ने कहा, "यह सहमति बनी है कि रूस-यूक्रेनी सीधी बातचीत जारी रहेगी।"रूसी रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में यूक्रेनी सैन्य इकाइयों ने स्पेशल ऑपरेशन एरिया में 1,195 से ज्यादा सैनिकों को गंवाया है। 

 Russia news | Russia Ukraine latest news | russia ukraine war

russia ukraine war Russia Ukraine latest news Russia news
Advertisment
Advertisment