Advertisment

सऊदी के "स्लीपिंग प्रिंस" 20 साल बाद निधन, 2005 से कोमा में थे

15 साल की उम्र में ब्रिटेन के एक सैन्य कॉलेज में पढ़ाई के दौरान युवा राजकुमार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसे में ज्यादा खून बहने के साथ उनके दिमाग पर घातक चोट लगी थी।

author-image
Shailendra Gautam
सऊदी अरेबिया में पीएम मोदी की फाइल फोटो

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः प्रिंस अल वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का लगभग 20 साल बाद निधन हो गया। वह 36 वर्ष के थे। उन्हें "स्लीपिंग प्रिंस" के नाम से भी जाना जाता है। 2005 में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद वो कोमा में चले गए थे। तब से वो गहरी नींद में ही थे। 

15 की उम्र में भीषण सड़क हादसे में हुए थे जख्मी

अप्रैल 1990 में जन्मे प्रिंस अल वलीद, प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे थे। वो एक प्रमुख सऊदी शाही परिवार के सदस्य और अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल के भतीजे थे। 15 साल की उम्र में ब्रिटेन के एक सैन्य कॉलेज में पढ़ाई के दौरान युवा राजकुमार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसे में ज्यादा खून बहने के साथ उनके दिमाग पर घातक चोट लगी थी। अमेरिका व स्पेन के एक्सपर्ट्स की मदद के बावजूद उन्हें कभी पूरी तरह से होश नहीं आया। दुर्घटना के बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी ले जाया गया। वहां वो लगभग दो दशकों तक चिकित्सकों की गहन निगरानी में वेंटीलेटर पर रहे। 

कोमा से नहीं निकले तो नाम पड़ गया "स्लीपिंग प्रिंस"

समय के साथ राजकुमार को "स्लीपिंग प्रिंस" के रूप में जाना जाने लगा।  इंटरनेट पर उनके दुर्लभ वीडियो सामने आए जिनमें उनकी उंगलियों की हरकत उनके परिवार और समर्थकों को उम्मीद प्रदान करती रही। उनके निधन की पुष्टि करते हुए प्रिंस खालिद ने कहा कि अल्लाह की मर्जी और नियति में भरोसा करता हुए हम अपने अजीज बेटे प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। अल्लाह उन पर रहम करे, जिनका आज निधन हो गया।

रियाद की इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में होगा अंतिम संस्कार

ग्लोबल इमाम काउंसिल ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद के निधन पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और सम्मानित शाही परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है। रविवार यानि आज रियाद में इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में अंतिम संस्कार की नमाज अदा की जाएगी।

Advertisment

Prince Al Waleed bin Khalid bin Talal Al Saud, dies after 20 years, sleeping prince, London car accident, coma

saudi crown prince of saudi arabia trending news
Advertisment
Advertisment