/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/elon-musk-2025-07-01-17-14-26.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः एलन मस्क के कभी हमकदम रहे एक्स के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल पैरेलल वेब सिस्टम्स के साथ वापस आए हैं। यह उनका एआई स्टार्टअप है, जिसे एआई एजेंटों के वेब के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी बुधवार को क्लाउड-आधारित रिसर्च प्लेटफार्म के साथ सामने आई। यूजर्स की तरफ से लाखों सवाल रिसर्च प्लेटफार्म पर रखे गए।
पैरेलल के लिए निवेशकों से 30 मिलियन डॉलर जुटाए
कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, इसने खोसला वेंचर्स, इंडेक्स वेंचर्स और फर्स्ट राउंड कैपिटल सहित प्रमुख निवेशकों से 30 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। एआई एजेंट्स के लिए पैरेलल वेब के साथ समझदारी से बातचीत करने के लिए टूल्स बनाता है। यह एक क्लाउड-आधारित रिसर्च एपीआई प्रदान करता है।
पैरेलल की प्रमुख पेशकशों में आठ अलग-अलग एआई रिसर्च इंजन शामिल हैं। प्रत्येक को अलग-अलग कम्प्यूटेशनल आवश्यकताओं के लिए डिजाइन किया गया है। यह एआई एजेंटों को क्रॉस-डिसिप्लिनरी सिंथेसिस और लॉन्ग-फॉर्म रिसर्च जैसे जटिल कार्य करने में सक्षम बनाता है। पैरेलल का दावा है कि इसकी तकनीक वेब शोध के लिए बेंचमार्क में ओपनएआई के जीपीटी-5 जैसे अग्रणी एआई मॉडल से बेहतर प्रदर्शन करती है।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा- कुछ सबसे तेजी से बढ़ती एआई कंपनियां वेब इंटेलिजेंस को सीधे अपने प्लेटफ़ॉर्म और एजेंटों में लाने के लिए पैरेलल का इस्तेमाल करती हैं। वेब एपीआई एजेंट विभिन्न क्षेत्रों में कोडिंग हेल्पर्स, नालेज वर्कर्स को सशक्त बनाते हैं। पैरेलल, ब्राउजर-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ ओपनएआई और गूगल जैसे बड़े पैमाने पर एलएलएम-संचालित सर्च एजेंट्स से भी मुकाबला करता है।
मस्क बनाम अग्रवाल, चल रही है कानूनी लड़ाई
पैरेलल का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब पराग अग्रवाल अक्टूबर 2022 में ट्विटर के सीईओ पद से बर्खास्त होने के बाद बकाया 50 मिलियन डॉलर को लेकर एलन मस्क के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह विवाद मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 44 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण के बाद शुरू हुआ था। पराग अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद मस्क ने उनके और ट्विटर के अन्य पूर्व कर्मचारियों को जानबूझकर भुगतान करने से इनकार कर दिया। कानूनी दस्तावेजों में मस्क का दावा है कि अग्रवाल को निकाल दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।
पराग अग्रवाल, पूर्व सीईओ एक्स, पैरेलल वेब, मस्क, Parag Agrawal, Former CEO X, Parallel Web, Musk