Advertisment

Taliban की '93000 पैंट्स सेरेमनी 2.0' परेड वायरल, भारत से जुड़ा है मामला

तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों की '93000 पैंट्स सेरेमनी 2.0' परेड निकाली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। 1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ा ऐतिहासिक कनेक्शन फिर चर्चा में।

author-image
Dhiraj Dhillon
Afganistan Pakistan Border

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच तालिबान लड़ाकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों की "पैंट्स परेड" निकाल दी। तालिबान ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान सेना के टैंक और हथियारों पर कब्जा कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम को अफगान सोशल मीडिया यूजर्स ने “93000 पैंट्स सेरेमनी 2.0” का नाम दिया है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटना की याद दिलाता है।

93000 हजार पाक सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण

दरअसल, 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना और बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण किया था। यह संख्या पाकिस्तान के लिए आज भी शर्म का प्रतीक मानी जाती है। अब अफगान यूजर्स इसी प्रतीक का मज़ाक उड़ाते हुए इसे “93000 रीबॉर्न” कह रहे हैं। एक्स पर “93000” ट्रेंड करने लगा। कई यूजर्स ने उस ऐतिहासिक तस्वीर को साझा किया जिसमें पाकिस्तानी जनरल आमिर अब्दुल्ला नियाजी, भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर करते दिखते हैं।

“पाकिस्तानी सेना ने फिर निभाई पुरानी परंपरा”

काबुल के एक्टिविस्ट फजल अफगान ने लिखा, “1971 में पाकिस्तान ने भारतीयों के सामने आत्मसमर्पण किया, 2025 में अफगानों के सामने।” वहीं, भारतीय रक्षा विशेषज्ञ कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने पोस्ट किया, “93000 हमेशा से मेरा पसंदीदा नंबर रहा है।” अफगान पत्रकार वकील मुबारिज ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “आज ‘93000 पैंट्स सेरेमनी 2.0’ का दिन था। पाकिस्तानी सेना ने फिर वही पुरानी परंपरा निभाई,आत्मसमर्पण।”

Advertisment

एक हफ्ते से जारी हैं झड़पें

पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान और तालिबान के बीच झड़पें जारी हैं। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है, जबकि तालिबान के वीडियो इन दावों की पोल खोल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई पाकिस्तानी सैनिक अपनी पोस्ट छोड़कर भाग निकले थे।

afganistan news | Afghanistan-Pakistan conflict | Afghanistan Pakistan tension | Afghanistan Pakistan Tensions

afganistan news Afghanistan-Pakistan conflict Afghanistan Pakistan tension Afghanistan Pakistan Tensions
Advertisment
Advertisment