/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/simbolic-image-2025-07-17-08-06-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। थाईलैंड में एक सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ है। एक महिला ने कई बौद्ध भिक्षुओं को पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में ब्लैकमेल कर करोड़ों की उगाही की। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस महिला ने अब तक लगभग 385 मिलियन बाथ (करीब 100 करोड़ रुपये) वसूले हैं।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
रॉयल थाई पुलिस सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने बताया कि इस मामले में कम से कम नौ बौद्ध भिक्षुओं को उनके पद से हटा दिया गया है। इनमें कई वरिष्ठ भिक्षु भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उत्तरी थाईलैंड के एक बौद्ध मंदिर के बैंक खाते से संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले, जिनमें भारी रकम आरोपी महिला के खाते में गई।
कौन है विलावान एम्सावत?
आरोपी महिला की पहचान 35 वर्षीय विलावान एम्सावत के रूप में हुई है। उसे नोंथबुरी प्रांत स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उस पर जबरन वसूली, धनशोधन और चोरी के सामान से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज हुआ है। गिरफ्तारी से पहले विलावान ने एक भिक्षु के साथ रिश्ते की बात मानी थी, लेकिन कहा था कि उसने पैसे लौटाए हैं।
कैसे करती थी शिकार?
पुलिस के मुताबिक, विलावान जानबूझकर वरिष्ठ भिक्षुओं को टारगेट करती थी। प्रेम संबंध बनाने के बाद उनसे मोटी रकम ऐंठती थी। पिछले तीन साल में उसके बैंक खाते में 1.19 करोड़ अमेरिकी डॉलर आए, जिनमें से ज्यादातर ऑनलाइन जुए में खर्च कर दिए गए।
फोन से मिले हजारों फोटो-वीडियो
जांच में खुलासा हुआ कि महिला के फोन से हजारों फोटो और वीडियो मिले हैं, जिनमें कई भिक्षुओं के साथ अंतरंग पलों के सबूत हैं। साथ ही कई चैट भी मिली हैं, जो इन संबंधों की पुष्टि करती हैं।
क्यों बढ़ी जांच की रफ्तार?
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला तब चर्चा में आया जब बैंकॉक के एक बड़े मंदिर के वरिष्ठ भिक्षु ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। जांच में पता चला कि महिला ने भिक्षु को गर्भवती होने का झांसा देकर 7.2 मिलियन बाथ (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) की डिमांड की थी।