Advertisment

Canada के टोरंटो में 20 अक्टूबर को ‘Diwali Day’ घोषित, मेयर ओलिविया चौ ने दी बधाई

कनाडा के टोरंटो में 20 अक्टूबर 2025 को ‘दिवाली डे’ घोषित, मेयर ओलिविया चौ ने दी बधाई। पीएम मार्क कार्नी और मंत्री अनिता आनंद ने भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं दीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Diwali in Toranto

File Photo Photograph: (Google)

टोरंटो, वाईबीएन न्यूज। भारतीय समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। कनाडा के टोरंटो शहर ने आधिकारिक रूप से 20 अक्टूबर 2025 को ‘दिवाली डे’ के रूप में घोषित किया है। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो ने एक्स (X) पर इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि यह घोषणा रोशनी के पर्व ‘दिवाली’ की भावना और टोरंटो के सांस्कृतिक व सामाजिक जीवन में भारतीय समुदाय के अमूल्य योगदान को सम्मानित करती है। 

जानें टोरंटों की मेयर ओलिविया चौ ने क्या कहा

टोरंटो की मेयर ओलिविया चौ द्वारा जारी घोषणा में कहा गया है, “दिवाली डे पर हम दक्षिण एशियाई समुदाय के ऐतिहासिक और निरंतर योगदान का सम्मान करते हैं, जो हमारे शहर के मूलमंत्र ‘डाइवर्सिटी इज आवर स्ट्रेंथ’ का प्रतीक है।” घोषणा में दिवाली को "अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय" का उत्सव बताया गया है, जो परिवारों और समुदायों को आशा और सकारात्मकता के संदेश के साथ जोड़ता है।

कनाडा के पीएम और विदेश मंत्री ने दीं शुभकामनाएं

इस अवसर पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनिता आनंद ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम कार्नी ने कहा, “आज कनाडा भर में परिवार दीये जलाकर प्रकाश की विजय का उत्सव मना रहे हैं। सभी को शुभ और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं।” वहीं अनिता आनंद ने अपने परिवार संग दिवाली मनाते हुए कहा कि यह उनके जीवन के सबसे विशेष त्योहारों में से एक है। बता दें कि दिवाली पांच दिवसीय पर्व है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर संपन्न होता है। मुख्य दिवस पर लोग भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा कर समृद्धि और सौभाग्य की कामना करते हैं।

Advertisment

 Toronto News | canada news | Canada PM Carney

Diwali Day Toronto News Canada PM Carney canada news
Advertisment
Advertisment