/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/diwali-in-toranto-2025-10-21-10-50-59.jpg)
File Photo Photograph: (Google)
टोरंटो, वाईबीएन न्यूज। भारतीय समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। कनाडा के टोरंटो शहर ने आधिकारिक रूप से 20 अक्टूबर 2025 को ‘दिवाली डे’ के रूप में घोषित किया है। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो ने एक्स (X) पर इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि यह घोषणा रोशनी के पर्व ‘दिवाली’ की भावना और टोरंटो के सांस्कृतिक व सामाजिक जीवन में भारतीय समुदाय के अमूल्य योगदान को सम्मानित करती है।
जानें टोरंटों की मेयर ओलिविया चौ ने क्या कहा
टोरंटो की मेयर ओलिविया चौ द्वारा जारी घोषणा में कहा गया है, “दिवाली डे पर हम दक्षिण एशियाई समुदाय के ऐतिहासिक और निरंतर योगदान का सम्मान करते हैं, जो हमारे शहर के मूलमंत्र ‘डाइवर्सिटी इज आवर स्ट्रेंथ’ का प्रतीक है।” घोषणा में दिवाली को "अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय" का उत्सव बताया गया है, जो परिवारों और समुदायों को आशा और सकारात्मकता के संदेश के साथ जोड़ता है।
The @cityoftoronto has officially proclaimed October 20, 2025 as “Diwali Day” in Toronto. This recognition celebrates the spirit of #Diwali of victory of light over darkness, and acknowledges the immense contribution of the Indian community to Toronto’s cultural and social… pic.twitter.com/DPLvAcFJPE
— IndiainToronto (@IndiainToronto) October 20, 2025
कनाडा के पीएम और विदेश मंत्री ने दीं शुभकामनाएं
इस अवसर पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनिता आनंद ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम कार्नी ने कहा, “आज कनाडा भर में परिवार दीये जलाकर प्रकाश की विजय का उत्सव मना रहे हैं। सभी को शुभ और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं।” वहीं अनिता आनंद ने अपने परिवार संग दिवाली मनाते हुए कहा कि यह उनके जीवन के सबसे विशेष त्योहारों में से एक है। बता दें कि दिवाली पांच दिवसीय पर्व है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर संपन्न होता है। मुख्य दिवस पर लोग भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा कर समृद्धि और सौभाग्य की कामना करते हैं।
Toronto News | canada news | Canada PM Carney