नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क । america news | Crime : अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और इमिग्रेशन विभाग ने पंजाब में हुए कई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पिछले छह महीनों में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 14 बम धमाकों की योजना बनाने और अंजाम देने का आरोप है।
कौन है हैप्पी पासिया ?
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक था, जिस पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ था। अमेरिका में वह अवैध रूप से रह रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था।
NIA की चार्जशीट में भी शामिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मार्च 2024 में चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में हैप्पी पासिया और पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इन पर आरोप था कि उन्होंने भारत में अपने साथियों को हथियार, फंड और ट्रेनिंग देकर हमले करवाए।
पंजाब पुलिस ने पहले ही ध्वस्त किया था आतंकी नेटवर्क
दिसंबर 2024 में पंजाब पुलिस ने BKI के एक आतंकी मॉड्यूल को तोड़ा था, जिसे हैप्पी पासिया और उसके साथी शमशेर उर्फ हनी चला रहे थे। इस नेटवर्क के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जो बटाला और गुरदासपुर में पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/mEceqErQP5UidQKRwoix.jpg)
हैप्पी पासिया के नाम दर्ज प्रमुख आतंकी घटनाएं
23 नवंबर 2024: अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर 1.5 किलो आईईडी बरामद।
29 नवंबर 2024: अमृतसर के गुरबख्श नगर में पुलिस चौकी के पास धमाका।
2 दिसंबर 2024: नवांशहर के अंसार पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला (विस्फोट नहीं हुआ)।
4 दिसंबर 2024: अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड विस्फोट।
13 दिसंबर 2024: बटाला के बांगर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका गया।
17 दिसंबर 2024: अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट।
18 दिसंबर 2024: गुरदासपुर के कलानौर में पुलिस चौकी पर हमला।
20 दिसंबर 2024: गुरदासपुर के वडाला बांगर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड विस्फोट।
9 जनवरी 2025: अमृतसर के गुमटाला पुलिस पोस्ट के बाहर धमाका।
3 फरवरी 2025: अमृतसर की फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के पास विस्फोट।
14 फरवरी 2025: गुरदासपुर में एक पुलिसकर्मी के घर पर हमला।
15 मार्च 2025: अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर के पास ग्रेनेड फेंका गया।
एक भाजपा नेता के घर पर हमला।
16 अप्रैल 2025: पंजाब के एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला।
अब क्या होगा ?
हैप्पी पासिया को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की हिरासत में रखा गया है। भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर सकती है ताकि उसे भारत में मुकदमा चलाया जा सके। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।