वाशिंगटन डीसी, वाईबीएन न्यूज। टैरिफ वार में सबसे ज्यादा निशाने पर लेने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति रणनीतिक सहयोग की संभावनाएं तलाशने लगे हैं। अगले सप्ताह कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की बात कहते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जाहिर की है कि चीनी राष्ट्रपति यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को रोकने के लिए रूस पर दवाब बना सकते हैं। इस बीच वह भारत- पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा करना भी नहीं भूले। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी आगामी एशिया यात्रा की घोषणा की। अगले सप्ताह इस यात्रा में ट्रंप मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा करेंगे। दक्षिण कोरिया में उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी।
ट्रंप बोले- चीन से रणनीतिक सहयोग पर होगी चर्चा
ट्रंप ने कहा कि यह बैठक कई द्विपक्षीय मुद्दों और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही, ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित शिखर बैठक रद्द कर दी। उन्होंने इसका कारण बताया कि "कूटनीतिक प्रयासों में पर्याप्त प्रगति नहीं हुई और यह बैठक व्यर्थ हो सकती थी।" रूस ने ट्रंप के यूक्रेन युद्ध में संघर्षविराम योजना को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद बैठक रद्द करना अनिवार्य हो गया।
“शी जिनपिंग रूस पर दवाब डालकर बंद करा सकते है युद्ध”
ट्रंप ने आशा जताई कि शी जिनपिंग रूस पर दबाव डालकर यूक्रेन युद्ध के समाप्ति की दिशा में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा और तेल जैसे मुद्दों पर चर्चा के जरिए रूस को शांति समझौते के लिए प्रेरित किया जा सकता है। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाईडन और बराक ओबामा पर भी टिप्पणी की। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया के ग्योंग्जू में आयोजित होगा, जहां ट्रंप और शी की बैठक की चर्चा मुख्य केंद्र रहेगी।
donald trump | Donald Trump ceasefire comment | Donald Trump Announcement Today