/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/merry-kisel-and-devid-prise-2025-09-03-11-17-58.jpg)
India-US संबंध पर हो रही Trump की चौतरफा आलोचना | यंग भारत न्यूज Photograph: (ANI)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी और स्वतंत्र विश्लेषक ने भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका अकेले नहीं लड़ सकता और उसे भारत की सख्त जरूरत है। ट्रंप की नीतियां अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं, क्योंकि वे भारत के साथ संबंधों को कमजोर कर सकती हैं। यह एक ऐसा नाजुक मोड़ है, जहां दोनों देशों के बीच सहयोग बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अमेरिका के पूर्व सलाहकार मैरी किसेल ने साफ शब्दों में कहा है कि अमेरिका अकेले चीन का सामना नहीं कर सकता। इस लड़ाई में उसे एक मजबूत और विश्वसनीय साथी की तलाश है, और यह साथी भारत से बेहतर कोई नहीं हो सकता। भारत की भौगोलिक स्थिति, सैन्य क्षमता और बढ़ती आर्थिक ताकत उसे एक अहम खिलाड़ी बनाती है। भारत के बिना इस क्षेत्र में संतुलन बनाए रखना असंभव है।
'Can't fight China alone in Asia-Pacific': Former United States Official stresses India's importance for US
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/WiBjyjx6oB#India#USA#Chinapic.twitter.com/1DVyFYhFA6
ट्रंप की नीतियों का यूएस को 'नुकसान'
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ट्रंप प्रशासन की नीतियों की आलोचना करते हुए एक स्वतंत्र विश्लेषक एडवर्ड प्राइस ने कहा है कि ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति भारत जैसे महत्वपूर्ण साझेदारों को दूर कर सकती है।
"Trump's India policy damages US national interest", says Independent analyst Edward Price
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/KeSexmIeFc#Trump#US#India#NationaInterest#EdwardPricepic.twitter.com/geIrm6w6mK
उनका कहना है कि भारत के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाना अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक है। यदि अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम नहीं करता तो चीन को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी शक्ति बढ़ाने का और भी मौका मिल जाएगा।
india us relations | America First Policy | China Counter Strategy | Geopolitical Alliance