Advertisment

Trump का हमास को अल्टीमेटम, रविवार शाम तक समझौता करो, नहीं तो कार्रवाई झेलो

ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक गाजा शांति समझौते पर सहमति देने की डेडलाइन दी; अस्वीकार पर “अनदेखी” जैसी कार्रवाई की चेतावनी। खबर पढ़ें।

author-image
Dhiraj Dhillon
DONALD TRUMP

Photograph: (X.com)

वॉशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- रविवार शाम छह बजे (वॉशिंगटन समय) तक हमास के साथ एक समझौता हो जाना चाहिए। ट्रंप ने लिखा कि “हर देश” इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर चुका है और यदि यह आखिरी मौका समझौता असफल रहता है तो हमास के खिलाफ ऐसा कड़ा कदम उठाया जाएगा कि “जैसा पहले कभी नहीं देखा गया”। 

ट्रंप ने दिया 20 बिंदुओं वाला पैकेज

ट्रंप के प्रस्तावित 20-बिंदु वाले पैकेज में तत्काल कैदियों की मुक्ति होने, हमास का निरस्त्रीकरण और एक अंतरिम अंतरराष्ट्रीय-नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत गाजा की सुरक्षा हेतु प्रावधान बताए गए हैं, और इस योजना के समर्थन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी दिखाई दिए। हालांकि हमास ने अभी तक इस समझौते पर स्पष्ट सहमति नहीं दी है और मध्यस्थों के साथ आगे की बातचीत जारी रहने की खबरें हैं। 

निर्दोषों की सुरक्षा के ल‌िए कदम उठाने की बात कही

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में 7 अक्टूबर, 2023 के हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि हमास कई वर्षों से एक हिंसक खतरा रहा है और उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, वह उठाए जाएंगे। उन्होंने साथ ही निर्दोष फिलिस्तीनियों से सुरक्षित क्षेत्रों में जाने का अनुरोध किया। 

इजरायल कैदियों की रिहाई करेगा

व्हाइट हाउस और ट्रम्प-समर्थक अधिकारियों का कहना है कि इस समझौते के अनुसार इजरायल कुछ कैदियों को रिहा करेगा और गाजा पर व्यापक कब्जे से बचने की शर्त होगी। बदले में हमास को सशस्त्र संगठन के रूप में भूमिका छोड़नी होगी। अरब और मुस्लिम देशों के कई नेताओं ने हमास पर दबाव बनाया है कि वह मानविक संकट और तबाही को रोकने के लिए प्रस्ताव पर विचार करे। परन्तु हमास की कुछ शर्तों, जैसे वास्तविक और स्थायी सीजफायर तथा इजरायली हिस्से से पीछे हटने पर असहमति बनी हुई है।
donald trump | Israel Hamas War | israel gaza conflict 
israel gaza conflict Israel Hamas War donald trump
Advertisment
Advertisment