/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/trump-putin-2025-11-19-11-36-38.jpg)
वाशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में जुटा हुआ है। दोनों देशों के बीच वर्षों से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन ने रूस के साथ मिलकर 28-बिंदुओं वाली एक गुप्त शांति योजना तैयार की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सिओस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस योजना की जानकारी रूसी अधिकारियों के हवाले से मिली है।
गाजा शांति योजना से प्रेरित है नई गुप्त योजना
एक्सिओस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की यह नई शांति योजना उनकी 20-बिंदुओं वाली गाजा शांति योजना से प्रेरित है। रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने बताया कि ट्रंप इस प्लान को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्रस्तावित ढांचे में चार प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, यूक्रेन में शांति बहाली, सुरक्षा गारंटी, यूरोप में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था और अमेरिका के रूस व यूक्रेन के साथ भविष्य के संबंध। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह योजना पूर्वी यूक्रेन के विवादित क्षेत्रों में रूस के कब्जे जैसे जटिल मुद्दों को कैसे संबोधित करेगी। इस योजना का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, विटकॉफ ने इस पर रूसी प्रतिनिधि किरील दिमित्रीव के साथ विस्तार से चर्चा की।
दिमित्रीव ने ट्रंप प्रशासन के साथ तीन दिन बिताए
दिमित्रीव ने बताया कि उन्होंने 24 से 26 अक्टूबर तक मियामी में विटकॉफ और ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के साथ तीन दिन बिताए। उन्होंने दावा किया कि इस बार रूस की चिंताओं को गंभीरता से सुना जा रहा है, जिससे समझौते की सफलता की संभावना बढ़ी है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि विटकॉफ ने यह योजना राष्ट्रपति जेलेंस्की के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रुस्तेम उमेरोव के साथ साझा की है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका यूरोपीय देशों को भी इस प्रस्ताव के बारे में अवगत करा रहा है। यह मसौदा ऐसे समय आया है जब ट्रंप अलास्का में पुतिन के साथ शिखर वार्ता के बाद यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयास तेज कर रहे हैं।
america news | donald trump | russia ukraine war | russia ukraine war latest news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)