/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/donald-trump-us-president-2025-07-23-10-24-52.jpg)
अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप। फाइल
वाशिंगटन,वाईबीएन डेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा और विवादास्पद बयान देकर खुद को श्रेष्ठ साबित करने की कोशिश की है। उन्होंने अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि "हमारी कई बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने जिन्होंने चीन में अपने कारखाने स्थापित करते समय, और भारत में श्रमिकों को नियुक्त करते समय अमेरिकी स्वतंत्रता का लाभ उठाया है। लेकिन अब राष्ट्रपति ट्रंप के समय अब वे दिन खत्म हो गए हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 24, 2025
"हमारी कई बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने जिन्होंने चीन में अपने कारखाने स्थापित करते समय… भारत में श्रमिकों को नियुक्त करते समय अमेरिकी स्वतंत्रता का लाभ उठाया है... राष्ट्रपति ट्रम्प के समय अब वे दिन खत्म हो गए हैं।"pic.twitter.com/FWb827s6uJ
फिर लौटेंगे अमेरिकी में आर्थिक मजबूती के दिन
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आर्थिक नीतियों का लेकर भारत-चीन और अन्य देशों पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि वह दिन चले गए, जब अमेरिकी कंपनियों ने देश की उदार नीतियों का लाभ उठाकर विदेश में अपना कारोबार और कारखाने बनाए। और इन देशों की इकोनॉमी को मजबूत किया। हम नए सिरे से विचार कर रहे हैं किकैसे अमेरिका को आर्थिक रूप से और सुदृढ़ व मजबूत बनाया जाए। इसके लिए विभिन्न देशों पर टैरिफ लागू किया जा रहा है।
ट्रंप का अधिकतम टैरिफ पर जोर
डोनाल़्ड ट्रम्प का कहना है कि टैरिफ से अमेरिकी उपभोक्ताओं को अधिक अमेरिकी निर्मित सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, कर की राशि बढ़ेगी और निवेश में भारी वृद्धि होगी। वह अमेरिका द्वारा दूसरे देशों से खरीदी जाने वाली वस्तुओं और उन्हें बेची जाने वाली वस्तुओं के मूल्य के बीच के अंतर को कम करना चाहते हैं। उनका तर्क है कि अमेरिका का "धोखेबाजों" ने फायदा उठाया है और विदेशियों ने उसे "लूटा" है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ के साथ-साथ अन्य मांगें भी रखी हैं। जब उन्होंने चीन, मैक्सिको और कनाडा के विरुद्ध अपने वर्तमान कार्यकाल के पहले टैरिफ की घोषणा की, तो उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि वे प्रवासियों और अवैध दवाओं को अमेरिका पहुंचने से रोकने के लिए और अधिक कदम उठाएं। DonaldTrump | Donald Trump Claims | donald trump news | donald trump on tariff | Donald trump on tariff war | Donald Trump speech | donald trump tariff india us relations