/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/donald-trump-us-president-2025-07-23-10-24-52.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।america news: भारत- पाकिस्तान युद्ध विराम में तीसरे पक्ष के दखल पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है वहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक संभावित परमाणु युद्ध को रोक दिया। ट्रंप की ओर से 25वीं बार दिए गए इस बयान पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि उन्होंने व्यापार के लिए देश के सम्मान और सिंदूर का समझौता क्यों किया?
जानिए ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका। वे शायद परमाणु युद्ध में उतर जाते। पिछले हमले में उन्होंने पांच विमान मार गिराए थे। यह आगे-पीछे, आगे-पीछे चल रहा था। मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई व्यापार नहीं होगा। वे दोनों शक्तिशाली परमाणु राष्ट्र हैं। कौन जानता है कि यह कहां समाप्त होता, और मैंने इसे रोका।"
भारत- पाक तनाव पर फिर आई प्रतिक्रिया
यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों के संदर्भ में सामने आया है। दोनों देशों के बीच सीमा पर अक्सर संघर्ष और सैन्य कार्रवाइयाँ होती रहती हैं, जिससे तनाव बढ़ता है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं, इसलिए किसी भी संघर्ष के परमाणु स्तर तक बढ़ने की आशंका हमेशा बनी रहती है।
ट्रंप ने कहा- व्यापार का दवाब बनाया
ट्रंप ने अपने बयान में यह भी बताया कि उन्होंने व्यापार को एक दबाव के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर संघर्ष जारी रहा तो अमेरिका के साथ उनका व्यापार बंद हो जाएगा। यह उनकी विदेश नीति का एक हिस्सा है, जिसमें व्यापार को अंतरराष्ट्रीय संबंधों में प्रभाव डालने के लिए एक उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाता है।
#WATCH | US President Donald Trump says, "We have stopped wars between India and Pakistan. They were probably going to end up in a nuclear war. They shot down five planes in the last attack. It was back and forth, back and forth. I called them and I said no more trade if you do… pic.twitter.com/r5BRaO11aF
— ANI (@ANI) July 23, 2025
ट्रंप के दावे पर उठ रहे सवाल
ट्रंप के इस दावे की सच्चाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन ट्रंप बार- बार अपने दावे को दोहरा रहे हैं। भारत सरकार भी इस तरह के किसी दखल का खंडन कर चुकी है। भारत स्पष्ट कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिन तक चले संघर्ष के बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके युद्ध विराम प्रस्ताव रखा और उसके बाद भारत युद्ध विराम के लिए तैयार हुआ।