Advertisment

ट्रंप के कर, व्यय कटौती विधेयक पारित करने की समय सीमा करीब, मस्क ने फिर साधा निशाना

इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है। उधर, उद्योगपति एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर एवं व्यय कटौती विधेयक के प्रति एक बार फिर नाराजगी जताई है।

author-image
Mukesh Pandit
elon musk and trump
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विधेयक ने एक महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक चरण को बमुश्किल पार कर लिया है। इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है।शनिवार देर रात सीनेट की बैठक के दौरान प्रक्रियात्मक चरण में हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े। दोनों वोट बराबर होने की सूरत में ‘टाई ब्रेक’ के लिए उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस सदन में मौजूद थे।

Advertisment

उधर, उद्योगपति एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर एवं व्यय कटौती विधेयक के प्रति एक बार फिर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के सांसद पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप्प पड़ जाएंगे

सदन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न

विपक्षी सांसद बातचीत के लिए एकत्र हुए तो सदन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और गतिरोध पैदा होने के कारण घंटों तक मतदान रुका रहा।अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि के पैकेज को पारित करने से पहले एक महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक मतदान जारी है। इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है।

Advertisment

 पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त मुकाबला

शनिवार शाम प्रक्रियात्मक मतदान के दौरान विधेयक के पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और वोटों की संभावित बराबरी को तोड़ने के लिए उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के संसद पहुंचने पर मतदान रुक गया। कई रिपब्लिकन सांसद बिल पर खुली बहस कराने का विरोध कर रहे हैं। रिपब्लिकन सांसद संसद में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को किनारे करने के लिए अपने बहुमत का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कई राजनीतिक व नीतिगत असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। 

संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पेश करना होगा

Advertisment

विधेयक को सीनेट में पारित होने में कुछ ही दिन लग सकते हैं, और विधेयक को व्हाइट हाउस भेजे जाने से पहले अंतिम दौर के मतदान के लिए संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पेश करना होगा। प्रतिनिधि सभा और सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास भारी बहुमत नहीं है, ऐसे में विधेयक को पारित करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट विरोध का सामना करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को अपने हर सांसद की आवश्यकता होगी। 

मस्क ने फिर साधा ट्रंप के कर एवं व्यय कटौती विधेयक पर निशाना

उद्योगपति एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर एवं व्यय कटौती विधेयक के प्रति एक बार फिर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के सांसद पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप्प पड़ जाएंगे और नौकरियां खत्म हो जाएंगी।  trump | donald trump | DonaldTrump | China trade deal Trump | elon | elon musk | Elon Musk 2025 | elon musk trump

donald trump trump elon musk DonaldTrump China trade deal Trump Elon Musk 2025 elon elon musk trump
Advertisment
Advertisment