Advertisment

Donald Trump बोले- यूक्रेन युद्ध खत्म करने की योजना तैयार, रूस-यूक्रेन भेजे दूत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की उनकी योजना फाइनल हो चुकी है। रूस और यूक्रेन में उनके विशेष दूत शांति वार्ता के अगले चरण पर काम कर रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
TRUMP PUTIN ZELENSKI
वाशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने विशेष दूतों को रूस और यूक्रेन भेज दिया है, ताकि शांति वार्ता के अगले चरण की शुरुआत की जा सके। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी कारोबारी और करीबी सहयोगी स्टीव विटकॉफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं। ट्रंप ने संकेत दिया कि वह आगे चलकर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से व्यक्तिगत मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन यह वार्ता के अंतिम चरण में ही संभव होगा।

अबू धाबी में हुई वार्ता सकारात्मक रही, पर तनाव जारी

इसी बीच, अबू धाबी में आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल और रूसी अधिकारियों के बीच दो दिन तक चली वार्ता सकारात्मक रही। अमेरिकी पक्ष के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ टोल्बर्ट ने कहा कि बातचीत उम्मीद जगाने वाली दिशा में आगे बढ़ रही है। हालांकि तनाव भी बढ़ा है। रूस ने कीव पर 460 से अधिक ड्रोन और 22 मिसाइलें दागीं, जिसमें सात लोगों की मौत हुई, जबकि यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस के दक्षिणी क्षेत्र में तीन लोगों की जान गई।

ट्रंप की पहल पर यूरोपीय देशों में भी हलचल

ट्रंप की पहल से यूरोपीय देशों में भी हलचल बढ़ी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने वार्ता को आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई। हालांकि यूक्रेन ने स्पष्ट किया कि किसी अंतिम समझौते के लिए मजबूत सुरक्षा गारंटी अनिवार्य हैं। जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध समाप्ति के लिए उठाए जा रहे कदम अब व्यावहारिक रूप ले चुके हैं और वे जल्द ही ट्रंप से संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रूस ने भी संकेत दिया कि प्रस्ताव का संशोधित ड्राफ्ट जल्द मिल सकता है। लगातार हमलों के बीच भी शांति की उम्मीदें कायम हैं, हालांकि कीव के नागरिकों में भय और अनिश्चितता बनी हुई है।

 Russia Ukraine Conflict | Russia Ukraine latest news | donald trump | Donald Trump Announcement Today

Advertisment
Donald Trump Announcement Today donald trump Russia Ukraine latest news Russia Ukraine Conflict
Advertisment
Advertisment