/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/trump-warne-to-hamas-2025-10-21-07-40-28.jpg)
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। गाजा-इजरायल के बीच सीजफायर के बाद भी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सीजफायर उल्लंघन के लिए दोनों देश एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध रुकवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। एक बार ट्रंप ने हमास को धमकी दी है। उन्होंने साफ किया है कि चरमपंथी समूह को गंभीर परिणामों से बचने के लिए अच्छा और अच्छा व्यवहार करना होगा। चरमपंथी समूह हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने सीज फायर का उल्लंघन किया तो उसे खत्म कर दिया जाएगा।
मीडिल ईस्ट में शांति भंग नहीं होने देंगे
वाशिंगटन में प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने कहा कि पहली बार मध्य पूर्व में शांति है। हमने हमास के साथ एक समझौता किया था कि वे बहुत अच्छे रहेंगे। वे अच्छा व्यवहार करेंगे, अच्छा व्यवहार करेंगे, और अगर वे अच्छा व्यवहार नहीं करते, तो जरूरत पड़ने पर हम उनका सफाया कर देंगे। उनका सफाया हो जाएगा। कहा कि वे (हमास) यह जानते हैं।
अच्छा व्यवहार करो, वरना खत्म हो जाओगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को हमास को इज़राइल के साथ नाज़ुक युद्धविराम को बनाए रखने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस चरमपंथी समूह को "अच्छा व्यवहार करना होगा" या फिर हिंसक परिणाम भुगतने होंगे।"उन्हें अच्छा व्यवहार करना होगा, और अगर वे अच्छे नहीं रहे तो उन्हें मिटा दिया जाएगा," ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से कहा, जब उनके प्रशासन के दूत युद्धविराम को मज़बूत करने के लिए मध्य पूर्व पहुँचे।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस उम्मीद में युद्धविराम को "थोड़ा मौका" देगा कि हिंसा कम हो जाएगी। लेकिन उन्होंने आगाह किया कि लगातार हमले कड़ी प्रतिक्रिया को आमंत्रित करेंगे।"अगर वे ऐसा करते रहे, तो हम अंदर जाकर इसे सुलझा लेंगे, और यह बहुत जल्दी और काफ़ी हिंसक तरीके से होगा," ट्रंप ने कहा, और कहा कि उनका इशारा अमेरिकी सैनिकों को भेजने की नहीं, बल्कि उन अन्य देशों की ओर था जिन्होंने शांति योजना पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं उनसे कहूँ तो इज़राइल दो मिनट में ही चला जाएगा। मैं उनसे कह सकता हूँ, 'अंदर जाओ और इसे संभालो।' लेकिन अभी, हमने ऐसा नहीं कहा है। हम इसे थोड़ा मौका देंगे।"
अमेरिकी दूत मध्य पूर्व शांति वार्ता में शामिल
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने 20-चरणीय शांति योजना के अगले चरण पर चर्चा करने के लिए यरुशलम में इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और द्वितीय महिला उषा वेंस राजनयिक प्रयास जारी रखने के लिए मंगलवार को इज़राइल का दौरा करने वाले हैं। : donald trump gaza statement | Trump Gaza Plan | US veto Gaza ceasefire | Gaza War 2025 | israel gaza conflict