Advertisment

Gold के प्रति ट्रम्प की दीवानगी, हर चीज को किया सुनहरा

सोने के स्मृति चिन्ह अब व्हाइट हाउस के साथ ओवल ऑफिस में जमा हो गए हैं। ओवल ऑफिस की तस्वीरें राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन के समय के व्हाइट हाउस को बिल्कुल अलग दिखाती हैं।

author-image
Shailendra Gautam
Donald Trump in White House

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सोने से प्यार है। लेकिन ये बात ज्यादा लोग नहीं जानते कि सोने के लिए उनके भीतर एक दीवानगी समाई है। इसे देखकर वो सब कुछ भूल जाते हैं। इस पाने के लिए वो ठगी, चोरी जैसे काम से भी पीछे नहीं हटते। और तो और रिश्वत में सोना मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। 

कुक के गिफ्ट को देखकर हो गए थे भौचक

24 कैरेट सोने से बनी। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अमेरिका में एप्पल के 600 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक ईंट भेंट करते हुए कहा। लेकिन जैसे ही कुक ने उन्हें इसे दिया। कुछ अजीबोगरीब हुआ। ट्रम्प उस उपहार पर एक नजर डालने के लिए मंच से हट गए। उनकी आंखें चमक उठीं और वो मुस्कुरा दिए। इसे देखकर साफ था कि सोने से कितना प्यार करते हैं।

तब्दील हो चुका है व्हाइट हाउस

दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने एक अरबपति के लिए यह प्रतिक्रिया बेतुकी लग रही थी। एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो धन-दौलत में पैदा हुआ हो। 24 कैरेट की ईंट के प्रति उनका लगाव ये दर्शाता है कि डोनाल्ड ट्रंप को सोने से ज्यादा किसी चीज से मोह नहीं है। खास बात है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति को सोने के उपहारों से रिश्वत दी जा सकती है। ऐसे उपहार जो उनके पद के कद के लिए बहुत छोटे हैं। सोने के स्मृति चिन्ह अब व्हाइट हाउस के साथ ओवल ऑफिस में जमा हो गए हैं। ओवल ऑफिस की तस्वीरें राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन के समय के व्हाइट हाउस को बिल्कुल अलग दिखाती हैं।

सोने सरीखा रंग डोनाल्ड ट्रम्प का पसंदीदा रंग है। यही कारण है कि न्यूयॉर्क स्थित ट्रम्प टावर के अंदर का रंग सुनहरा है। लास वेगास स्थित उनका होटल बाहर से भी सुनहरा है। यहां तक कि उनके मार-ए-लागो स्थित आवास में भी सोने की वही भव्य थीम है। कुक द्वारा ट्रम्प को सोने की एक ईंट उपहार में देना साफ तौर पर रिश्वत के जैसा ही था।

पीटर शिफ ने एक्स पर लिखा- रिश्वत में ट्रम्प को दें सोना

Advertisment

यूरो पैसिफिक कैपिटल के मुख्य अर्थशास्त्री और वैश्विक रणनीतिकार पीटर शिफ ने एक्स पर लिखा- एप्पल ने ट्रम्प को 24 कैरेट सोने के आधार में जड़ा एक विशेष उपहार दिया। अगर आधार ठोस सोने का है और उसका वजन 20 पाउंड है तो उसकी कीमत 10 लाख डॉलर है। सेमीकंडक्टर्स पर टैरिफ में राहत के लिए यह एक छोटी सी कीमत है। इससे साफ होता है कि अगर आप ट्रम्प को रिश्वत देना चाहते हैं तो सोना लाएं - बिटकॉइन नहीं। 

कतर से लिया था जंबो जेट

जब कतर ने अमेरिका (यानि ट्रम्प) को 40 करोड़ डॉलर का जंबो जेट उपहार में दिया, तो ट्रम्प ने यह तर्क देकर इसे उचित ठहराया कि एयर फोर्स वन बोइंग 747-200B पुराना हो चुका है। लेकिन अनोखी बात यह है कि इस राष्ट्रपति के जेट में भी सुनहरे इंटीरियर होंगे। अब लगता है कि दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति से मेहरबानी आसानी से खरीदी जा सकती है।

बार-बार सोने से दिखाते हैं अपना लगाव

ट्रम्प ने बार-बार सोने और सोने की परत चढ़ी वस्तुओं के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन किया है। जुलाई में, न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में फीफा क्लब विश्व कप फाइनल के दौरान ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने असली ट्रॉफी अपने पास रख ली है। ब्रिटिश स्पोर्ट्स ओटीटी डीएजेडएन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि कैसे मार्च 2025 में व्हाइट हाउस दौरे के दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने उन्हें यह ट्रॉफी भेंट की थी। इन्फेंटिनो ने ट्रम्प से पूछा कि क्या आप इस ट्रॉफी को थोड़ी देर के लिए अपने पास रख सकते हैं? और फिर कहा- हम इसे कभी नहीं उठाएंगे। आप इसे हमेशा ओवल ऑफिस में रख सकते हैं। विजेता टीम को जीत के बाद हूबहू वैसी ही एक नकली ट्रॉफी मिली थी। उसी महीने, ट्रम्प ने फीफा क्लब विश्व कप समारोह में मंच पर इन्फेंटिनो द्वारा दिए गए स्वर्ण पदक को अपनी जेब में रख लिया था।

Advertisment

डेमोक्रेट्स अब्रॉड ने अगस्त की शुरुआत में ट्वीट किया था- ट्रम्प व्हाइट हाउस को अपने घटिया कैसीनो में से एक में बदल रहे हैं! वह एक सुनहरा महल बना रहे हैं, जिसमें बॉलरूम और आंगन है, जबकि आम अमेरिकी के लिए कीमतें बढ़ रही हैं।

अपने घर को घटिया कैसीनो की शक्ल देते जा रहे हैं

जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात की। तस्वीरों में चिमनी के पीछे सोने की चमकती हुई वस्तुएं दिखाई दीं। कुछ महीने बाद, जब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां आए तो वही जगह और भी चमक उठी। ट्रम्प प्रशासन ने 90 हजार वर्ग फुट के एक बॉलरूम की योजना की घोषणा की, जिसका डिजाइन सोने की थीम पर आधारित है।

हालांकि, चिंता की बात यह है कि उनका मिडास टच सजावट से कहीं आगे तक फैला हुआ है। यह उनकी नीतियों में भी समा रहा है। व्हाइट हाउस में बैठे व्यक्ति को सोने की रिश्वत दी जा सकती है, यह सभी सही सोच वाले देशों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। 

Donald Trump, Gold, America, White House, Tim Cook

trump donald trump DonaldTrump
Advertisment
Advertisment