Advertisment

Trump's Threat: रूस को ट्रंप की धमकी, बड़े पैमाने पर लगा सकते हैं पाबंदी

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की से विवाद के बाद अब रूस को चेतावनी दी है। Trump ने कहा कि मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर दृढ़ता से विचार कर रहा हूं।

author-image
Vibhoo Mishra
vj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन नेटवर्क। 

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की से विवाद के बाद अब रूस को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ युद्धविराम और शांति समझौते होने तक रूस के खिलाफ व्‍यापक पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। ट्रंप का यह बयान यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बाद आया है। हालांकि इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी मदद को रोक दिया था। इसे जेलेंस्‍की पर शांति समझौते के लिए दबाव बनाने वाला कदम माना जा रहा था। 

क्या कहा है Trump ने 

ट्रंप ने लिखा, "इन तथ्‍यों के आधार पर कि रूस अभी युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर व्‍यापक पैमाने पर हमले कर रहा है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर दृढ़ता से विचार कर रहा हूं, जब तक कि युद्धविराम और अंतिम शांति समझौता नहीं हो जाता है।" 

यह भी पढ़ें: British Parliament में उठा जयशंकर सुरक्षा में चूक का मुद्दा, सांसद बॉब ब्लैकमैन ने सरकार को घेरा

रूस-यूक्रेन को चेतावनी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, "रूस और यूक्रेन अभी बातचीत की मेज पर आ जाओ, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. धन्‍यवाद। " बता दें कि एक देश द्वारा दूसरे देश पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध एक तरह की सजा है। जिससे उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों को तोड़ने या आक्रामक तरीके से कार्य करने से रोका जा सके। रूस के खिलाफ पिछले कुछ सालों में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने व्‍यापक प्रतिबंध लगाए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: फिर होगी America- यूक्रेन वार्ता, Zelensky बोले अगले सप्ताह सऊदी अरब में मिलेंगे

रूस पर लगे  21 हजार से ज्‍यादा प्रतिबंध

अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान जैसे देशों ने तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से रूस पर 21,000 से अधिक प्रतिबंध लगाए हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप ने जनवरी में अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद चेतावनी दी थी कि यदि पुतिन ने युद्ध बंद नहीं किया तो वे टैरिफ और अधिक प्रतिबंध लगाएंगे। 

Advertisment
Advertisment