/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/I7UUKZ2YJ5WRMAqIUVZU.jpeg)
नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।भारतीय नौसेना द्वारा अपने आईएनएस विक्रांत से पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर भारी तबाही मचाए जाने के बाद अब खबर थोड़ी चिंताजनक सामने आई है । खबर है कि कराची में गुरुवार रात 12 बजे के करीब तुर्की का एक कार्गो विमान ने लैंड किया है । यह विमान ऐसे समय में उतरा है , जब तुर्की पहले ही पाकिस्तान की मदद की बात कह चुका है । अब ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस कार्गो विमान में ड्रोन होंगे , जिसकी मदद से पाकिस्तान भारत पर फिर से एक बड़ा ड्रोन हमला कर सकता है ।
पहले भी मदद कर चुका है तुर्की
बता दें कि चीन और तुर्की ही दो ऐसे देश रहे जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद को नजर अंदाज करते हुए उसकी जमकर मदद की है । पहलगाम हमले के बाद भारत के किसी हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए तुर्की ने काफी गोलाबारूद पाकिस्तान को दिया था । इतना ही नहीं पाकिस्तान की मदद के लिए अपने बड़े युद्ध पोत टीजीसी बुयुकाडा पोत को भेजा था । यह बहुत दमदार युद्धपोत बताया जाता है , जिसे तुर्की ने ही बनाया है ।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराये पाक के कई ड्रोन
ऐसे समय में जब गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के बड़ी संख्या में हमले के लिए भेजे गए ड्रोन को मार गिराया है , तुर्की का कार्गो विमान भारत के लिए नई चिंता का विषय है । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस कार्गो विमान में तुर्की ने बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे होंगे , जिसकी मदद से तुर्की भारत में हमला कर सके ।
breaking news india pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan border | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan travel advisory | india pakistan war | India Pakistan Relations