Advertisment

USA के पेन्सिलवेनिया में कार दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह हुई इस दुर्घटना में वाहन की अगली सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। 

author-image
YBN News
pancilvenia Raod Accident

pancilvenia Raod Accident AI Imege

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पेन्सिलवेनिया, वाईबीएन डेस्क।अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक कार के पेड़ से टकराने के बाद पुल पर से नीचे गिर जाने के कारण उसमें सवार भारतीय मूल के दो छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह हुई इस दुर्घटना में वाहन की अगली सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। 

Advertisment

भारतीय मूल के छात्रों की दुखद मौत

न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्यदूतावास ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। इस हादसे में ‘क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी’ में अध्ययनरत भारतीय मूल के छात्रों मानव पटेल (20) और सौरव प्रभाकर (23) की जान चली गई।’’ वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। वाणिज्य दूतावास मृतकों के परिजनों के संपर्क में है और उसने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।’’

दुर्घटना के समय प्रभाकर वाहन चला रहा था

Advertisment

लैंकेस्टरऑनलाइन.कॉम की खबर के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे ब्रेकनॉक टाउनशिप में पेन्सिल्वेनिया टर्नपाइक पर हुई दुर्घटना में छात्रों की मौत हो गई। लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर कार्यालय और पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय प्रभाकर वाहन चला रहा था। पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। : america yatra | america news | america | indian american | lights camera action 

america america yatra america news indian american lights camera action
Advertisment
Advertisment