/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/donald-trump-with-xi-jinping-2025-08-12-07-41-56.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने की समय सीमा को 90 दिन बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया है। इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव को फिलहाल विराम मिल गया है। सोमवार को ट्रंप ने इससे संबंधित आदेश पर हस्ताक्षर किए।
पुराना समझौता समाप्त होने वाला था
अमेरिका और चीन के बीच हुआ पूर्व समझौता मंगलवार को खत्म हो रहा था। इसके तहत दोनों देशों ने टैरिफ वृद्धि में कमी करने और रेयर अर्थ मैग्नेट समेत कुछ तकनीकों पर निर्यात प्रतिबंधों में ढील देने पर सहमति बनाई थी।
स्वीडन में हुई थी प्रारंभिक सहमति
पिछले महीने स्वीडन में दोनों देशों के वार्ताकारों ने समझौते को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई थी। ट्रंप के सलाहकारों को उम्मीद थी कि वे इसे मंजूरी देंगे, हालांकि अंतिम समय में ट्रंप ने कुछ बदलाव किए, जिनका विवरण सामने नहीं आया। अगर समय सीमा नहीं बढ़ाई जाती तो न्यूयॉर्क समयानुसार आधी रात के बाद चीनी वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ 54% तक बढ़ जाते।
जिनेवा और लंदन वार्ता के बाद तनाव में कमी
अप्रैल में ट्रंप द्वारा वैश्विक टैरिफ लगाने के बाद वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच टैरिफ वॉर शुरू हुआ था। दोनों देशों ने एक-दूसरे के निर्यात पर तीन अंकों तक टैरिफ बढ़ा दिए थे। हालांकि, जिनेवा में हुई वार्ता और फिर जून में लंदन मुलाकात के बाद अस्थायी सहमति बनी।
शी जिनपिंग से मुलाकात का रास्ता साफ
Advertisment
टैरिफ विस्तार से न केवल व्यापार युद्ध की चिंता कम होगी, बल्कि दोनों देशों को अन्य अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा करने का समय भी मिलेगा। इसके साथ ही, अक्टूबर के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप के चीन दौरे और शी जिनपिंग से मुलाकात का रास्ता भी साफ हो गया है।
donald trump tariffs | donald trump tariff | reciprocal tariff | donald trump | Donald Trump Announcement Today | xi jinping
xi jinping
Donald Trump Announcement Today
donald trump
reciprocal tariff
donald trump tariff
donald trump tariffs
Advertisment