वॉशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। चीन द्वारा अमेरिकी उद्योगों के लिए आवश्यक दुर्लभ मृदा खनिजों (रेयर अर्थ मिनरल्स) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 से चीन से आयातित सभी उत्पादों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। यह नया शुल्क पहले से लागू आयात करों के ऊपर होगा। साथ ही, अमेरिका उसी दिन सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण भी लागू करेगा। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट के जरिए की। उन्होंने लिखा कि “1 नवंबर 2025 से (या चीन की किसी नई कार्रवाई के आधार पर पहले भी) अमेरिका चीन से आने वाले सभी आयातित उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाएगा।”
अमेरिकी हितों की रक्षा का दावा
ट्रंप ने कहा कि चीन की हालिया कार्रवाई ने अमेरिका को मजबूर कर दिया कि वह कड़े कदम उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए है और अन्य देशों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका पहले से ही चीन के लगभग सभी प्रमुख उत्पादों पर भारी टैरिफ लगा चुका है। वर्तमान में औसत प्रभावी टैरिफ दर लगभग 40% है, जिसमें स्टील और एल्यूमीनियम पर 50% और उपभोक्ता वस्तुओं पर 7.5% शुल्क शामिल है।
शी जिनपिंग से मुलाकात से इनकार
ट्रंप ने हाल ही में दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि “अब इस मुलाकात का कोई कारण नहीं दिखता।” साथ ही चेतावनी दी कि यदि चीन ने रेयर अर्थ पर प्रतिबंध जारी रखा, तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “चीन दुनिया को बंधक बना रहा है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स, चिप्स, लेजर और तकनीक में उपयोग होने वाली धातुओं तक पहुंच सीमित कर रहा है। यह न केवल अमेरिका बल्कि पूरे मुक्त विश्व के लिए चिंता का विषय है।”
चीन का दावाः राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रतिबंध
चीन ने दो दिन पहले ही रेयर अर्थ और उनसे जुड़ी तकनीकों के निर्यात पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा और सैन्य जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में इनके दुरुपयोग को रोकने के लिए हैं। मंत्रालय के अनुसार, अब किसी भी विदेशी कंपनी को ऐसे उत्पादों के निर्यात से पहले विशेष अनुमति लेनी होगी, जिनमें चीन से प्राप्त रेयर अर्थ तत्वों की थोड़ी भी मात्रा शामिल है।
वैश्विक बाजार में चीन की पकड़
दुनिया के 70% रेयर अर्थ खनन और 90% प्रसंस्करण पर चीन का नियंत्रण है। यही कारण है कि ये खनिज अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक विवाद का प्रमुख बिंदु बने हुए हैं। बता दें कि वर्ष की शुरुआत में भी अमेरिका ने चीन पर आयात कर बढ़ाए थे। तब से दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ताएं जारी हैं, लेकिन रेयर अर्थ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर मतभेद अब भी कायम हैं।
donald trump | Donald Trump Announcement Today | donald trump news | trump tariff announcement live updates